जुबिली न्यूज़ डेस्क
यूपी पीसीएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साल 2021 की सभी भर्तियों के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। इसे आप आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जारी किये गये कैलेंडर इस साल कुल 16 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं।
यूपीपीएससी की ओर से 2021 में आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षाओं में यूपीपीएससी पीसीएस प्री व पीसीएस मुख्य परीक्षाएं हैं। इनका आयोजन 13-06-2021 और 03-10-2021 को किया जाएगा। वहीं समीक्षा आधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 01-08-2021 को आयोजित की जाएंगी।
इसके अलावा कैलेंडर के अनुसार, आयोग 21 जनवरी 2021 को यूपी पीसीएस की मुख्य परीक्षा 2020 परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जबकि एसीएफ/ आरएफओ परीक्षा 2020 भी इस साल 13 फ़रवरी 2021 को आयोजित की जाएगी है। आधिकारिक वेबसाइट पर इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
इस बीच, यूपीपीएससी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसमें ग्रुप A और B स्तर के पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं जिसकी अंतिम तिथि 29 जनवरी है। सीधी भर्ती और बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी को बंद हो रही है। इसके साथ ही अन्य कई परीक्षाएं हैं जिनके लिए आवेदन आने वाले महीनों में शुरू होंगे।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इस परीक्षा कैलेंडर से काफी मदद मिलेगी। अभ्यर्थी अब परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद अपनी तैयारियों को और धार दे सकते हैं।