Monday - 28 October 2024 - 1:46 PM

यूपी में 31,700 लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

जुबिली न्यूज़ डेस्क

आज पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत होने जा रही है। इस टीकाकरण के अभियान की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके साथ ही पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी और झांसी के लोगों से संवाद भी करेंगे। इसके लिए देश के हर राज्यों में वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। इसमें उत्तर प्रदेश को भी 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं।

इस अभियान की शुरुआत होने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जब मेरा नंबर आएगा तो मै जरुर वैक्सीन लगवाऊंगा। इसके साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री को इस अभियान की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ हो रहा है। यह ऐतिहासिक महाभियान ‘आत्मनिर्भर भारत’ द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा। धन्यवाद प्रधानमंत्री जी।

आपको बता दें कि प्रदेश में आज से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके लिए वैक्‍सीन की पहली खेप प्रदेश के सभी जनपद में पहुंच चुकी है। इसके तहत 317 केंद्रों पर आज 31,700 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

सबसे पहले यह वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। प्रधानमंत्री के लॉन्च कार्यक्रम के बाद इसे प्रदेश में लगाना शुरू किया जाएगा। इस अभियान में सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ जुड़ेंगे।

बीते दिन प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया कि यूपी में 10, लाख 55 हजार 500 कोविशील्ड और 20,000 कोवैक्सीन के इंजेक्शन मिल चुके हैं। इसके लिए विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है।

प्रदेश के 8 लाख 57 हजार स्वास्थ्य कर्मियों के नाम सूचीबद्ध किए गए हैं। स्वास्थ्य कर्मियों में हर श्रेणी के लोग शामिल किए जाएंगे। इसमें डाक्टर, नर्सें, सफाई कर्मी और वार्ड ब्वाय को बराबर से शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़े : देश टीकाकरण के लिए तैयार, पीएम मोदी करेंगे शुरूआत

ये भी पढ़े : कोविड वैक्सीनेशन के इंतजार की घड़ियां खत्म

वहीं,अपर मुख्य सचिव चिकित्सा अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 317 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई जाएगी। हर केंद्र पर 100-100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 5-5 सदस्यों की टीम बनाकर स्वाथ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। इसकी दूसरी डोज़ 28 दिन बाद लगाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश में 9,581 कोरोना के एक्टिव मामले में से 3,572 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 889 लोग इलाज करा रहे हैं। प्रसाद ने बताया कि 24 घंटे में 956 लोग तथा अब तक कुल 5,77,475 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com