जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास की सभा में जमकर बवाल होने की खबर है। कांग्रेस के नए प्रभारी भक्त चरण दास मंगलवार को सदाकत आश्रम (कांग्रेस कार्यालय) में बैठक हो रही थी लेकिन यह बैठक मारपीट में बदलती नजर आई।
आलम तो रहा कि नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाये और उसके बाद जमकर आपस में ही तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। मामला तब और आगे बढ़ गया जब लोगों ने एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी।
नये प्रदेश प्रभारी की नजरों के सामने ये सबकुछ हुआ। इतना ही नहीं नेताओं ने आपस में जमकर धक्का-मुक्की करते नजर आये। दरअसल पार्टी के कई नेता बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आपस में भिड़ गए।
ये भी पढ़े: WhatsApp ने नई प्राइवेसी पॉलिसी पर दी सफाई, पढ़े क्या कहा
ये भी पढ़े: चीन की खुली पोलः बना रहा हवाई अड्डा, रेल टर्मिनल और मिसाइल साइट
ये भी पढ़े: योगी का भू-माफियों को पकड़ने का ये हैं मास्टर प्लॉन
ये भी पढ़े: क्या सत्ता से बेदखल कर दिए जाएंगे ट्रंप?
https://twitter.com/ANI/status/1348939405080186882?s=20
बताया जा रहा है कि किसान नेता राजकुमार राजन ने पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर मनमानी और पिछले विधानसभा चुनावों में टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा दिया।
ये भी पढ़े: App से लोन लेने वाले हो जाए सावधान, जानिए RBI ने क्यों किया अलर्ट
ये भी पढ़े: Ind vs Aus : इस वजह से मुश्किल में TEAM INDIA
इसके बाद ही हंगामा बढ़ गया। मामला आगे न बढ़े इसके लिए नेताओं ने एक दूसरे को रोका जरूर लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। दूसरे पक्ष ने इसका जवाब देना चाहा और फिर बवाल बढ़ गया।