जुबिली न्यूज डेस्क
गुजरात कैडर के एक आईएएस की वजह से यूपी का सियासी पारा बढ़ गया है। उस आईएएस का मोदी और यूपी कनेक्शन की वजह से भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसी चर्चा है कि यह आईएएस यूपी का तीसरा डिप्टी सीएम बन सकता है।
दो डिप्टी सीएम वाले उत्तर प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा है कि योगी सरकार में एक और डिप्टी सीएम की नियुक्ति होने वाली है। खबरों की माने तो कौन डिप्टी सीएम बनेगा नाम तय हो चुका है और जल्द ही इस पर मुहर लग जायेगी।
हां अलबत्ता यह फाइनल नहीं है कि जिसे डिप्टी सीएम बनाने की तैयारी हो रही है वह तीसरा डिप्टी सीएम बनेगा या मौजूदा दो डिप्टी सीएम में से किसी का पत्ता काटकर नई नियुक्ति होगी।
इन खबरों के पीछे कितनी सच्चाई है यह तो वक्त बतायेगा लेकिन अटकलों का बाजार गरम है। यह ऐसे ही नहीं है। दरअसल गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी एके शर्मा (अरविंद कुमार शर्मा)ने वीआरएस ले लिया है। उनका वीआरएस लेना खबर इसलिए बन गया है क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहुत खास हैं।
यह भी पढ़ें : तो क्या मोदी को बंगाल में मोदी बनकर जाने में डर लग रहा है?
एके शर्मा पीएम मोदी के विश्वस्त माने जाते हैं। इसीलिए ऐसी खबरों को बल मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में एक और उप मुख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा तो है लेकिन वह अनुसूचित जाति से होगा, ऐसा भी कहा जा रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी।
कौन हैं आईएएस एके शर्मा
आईएएस एके शर्मा ने सोमवार को वीआरएस ले लिया। हालांकि उनका कार्यकाल अभी 2 साल और था। अब कहा जा रहा है कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। यूपी में डिप्टी सीएम बनाने जाने की चर्चा इसलिए भी है, क्योंकि एके शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के काजाखुर्द मऊ के रहने वाले हैं।
एके शर्मा को पिछले साल अप्रैल में एमएसएमई में सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ गुजरात में भी ष्टरूह्र के साथ काम किया है। कुल मिलाकर एके शर्मा उन चुनिंदा अधिकारियों में से हैं, जो प्रधानमंत्री मोदी के साथ 2001 से काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के विजन को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है। वहीं पूरे कार्यकाल में वे लॉ-प्रोफाइल रहे। उनके सभी अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध थे।
यह भी पढ़ें : किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी पर क्यों उठ रहे हैं सवाल
यह भी पढ़ें : वाशिंगटन में और ज्यादा हिंसा भड़कने की आशंका
यूपी में पहले से हैं दो उप मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद से दो डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य हैं। 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर योगी आदित्यनाथ के नाम के साथ उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के नामों की घोषणा हुई थी। केशव प्रसाद पिछड़े वर्ग का चेहरा माने जाते हैं तो दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाकर पार्टी ने अगड़ों को खुश करने की कोशिश की थी। बहरहाल, भाजपा या एके शर्मा की ओर से अभी कोई सफाई नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : ‘गौ-विज्ञान परीक्षा’ से जुड़ा ‘मटीरियल’ आयोग की वेबसाइट से गायब
यह भी पढ़ें : वाशिंगटन में और ज्यादा हिंसा भड़कने की आशंका