जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले दस माह से कोरोना महामारी से भारत जूझ रहा है। फिलहाल भारतीयों का कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म होने वाला है। 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण भारत में शुरु हो जायेगा।
कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज से निर्णायक चरण की शुरुआत हो गई है। देश भर के लिए वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू होने से चार दिन पहले आज कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खेप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई।
आज सुबह 5 बजे सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन को ट्रकों में भरकर पुणे एयरपोर्ट पहुंचाया गया। इन ट्रकों में वैक्सीन के लिए जरूरी तापमान का खास ध्यान रखा गया। पुणे एयरपोर्ट से इन वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 2021 में बजट और कोरोना वैक्सीन का क्या होगा शेयर मार्केट पर असर
यह भी पढ़ें : पापा बनते ही विराट ने बताया अनुष्का का हाल
वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन के काम को देख रहे एक सूत्र ने बताया कि ट्रकों में वैक्सीन के 478 बक्से लदे थे, हर बक्से का वजन 32 किलो था।
ट्रक मंजरी स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से निकलकर 15 किलोमीटर दूर एयरपोर्ट पहुंचे। सूत्र ने बताया कि सुबह 10 बजे तक वैक्सीन को देश भर की 13 अलग-अलग जगहों पर पहुंचाया जाएगा।
सीरम इंस्टीट्यूट से निकलने से पहले ट्रकों की “पूजा” की गई। इस वैक्सीन को पुणे से जिन जगहों पर ले जाया जा रहा है, उनमें दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, करनाल, हैदराबाद, विजयवाड़ा, गुवहाटी, लखनऊ, चड़ीगढ़ और भुवनेश्वर शामिल हैं।
सूत्र ने बताया कि वैक्सीन को दो कार्गो विमानों समेत आठ कमर्शियल उड़ानों में पुणे से लाया जाएगा। उनके अनुसार पहला कार्गो विमान हैदराबाद, विजयवाड़ा और भुवनेश्वर को कवर करेगा और दूसरा कार्गो विमान कोलकाता और गुवहाटी जाएगा।
महाराष्ट्र: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से तीन ट्रकों में कोविशिल्ड वैक्सीन आज सुबह-सुबह पुणे एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट से वैक्सीन की खुराक देशभर में भेजी जाएगी। देश में वैक्सीन लगाने का काम 16 जनवरी से शुरू होगा। #COVID19 pic.twitter.com/SKDDgp0PKb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 12, 2021
सोमवार को गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने ट्वीट किया ता कि उनके राज्य को मंगलवार सुबह 10.45 बजे कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खेप मिल जाएगी।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट की दो टूक, सरकार कृषि क़ानून वापस ले वर्ना हम रोकेंगे
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
केंद्र सरकार ने सोमवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को एडवांस में छह करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन का ऑर्डर दे दिया था। भारत वैक्सीनेशन के पहले चरण में 16 जनवरी से तीन करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को वैक्सीन देना शुरू करेगा।
सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन एक्सरसाइज़ होगी। उन्होंने कहा कि भारत में अगले कुछ महीनों में 30 करोड़ से ज़्यादा लोगों को टीका दिया जाएगा, जबकि दुनिया भर के 50 देशों में एक महीने में अब तक सिर्फ 2.5 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन दी गई है।