जुबिली न्यूज डेस्क
अखिल भारतीय हिंदू महासभा लंबे समय से महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बनाने की वकालत करता रहा है। इसी कड़ी में उसने एक लाइब्रेरी शुरु की है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने रविवार को ग्वालियर में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इस लाइब्रेरी का शुभारंभ ग्वालियर में किया गया है। यह लाइब्रेरी गोडसे के जीवन और विचारधारा को समर्पित है।
गोडसे ज्ञानशाला का उद्घाटन दौलत गंज स्थित महासभा के कार्यालय में किया गया। इस लाइब्रेरी में नाथूराम गोडसे ने कैसे राष्टï्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की और उनके सभी भाषण और लेख से संबंधित साहित्य मौजूद हैं।
दरअसल इस लाइब्रेरी को खोलने का उद्देश्य दुनिया को बताना है कि गोडसे कितने सच्चे राष्ट्रवादी थे। महासभा के उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा, “लाइब्रेरी को खोलने का मकसद दुनिया को यह बताना है कि गोडसे एक सच्चे राष्ट्रवादी थे। वह अविभाजित भारत के लिए लड़े और मर गए। पुस्तकालय का उद्देश्य उनके सच्चे राष्ट्रवाद को स्थापित करना है जिसे आज के अज्ञानी युवा नहीं जानते हैं।”
ये भी पढ़ें: 8 राज्यों में पहुंचा बर्ड फ्लू, पक्षियों को मारने के आदेश
ये भी पढ़ें: किसानों को लेकर एक अहम याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
ये भी पढ़ें: ओली ने भारत के खिलाफ फिर उगला जहर
भारद्वाज ने कहा, ‘भारत विभाजन जवाहरलाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हुआ था। दोनों एक राष्ट्र पर अपनी हुकूमत चाहते थे, जबकि गोड़से ने हमेशा इसका विरोध किया था।’
ये भी पढ़ें: केजीएफ 2 के टीजर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, मिले इतने व्यूज
ये भी पढ़ें: ऐसे तो TCS बन जाएगी नंबर 1 कंपनी? क्यों पिछड़ रही है RIL