जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जनवरी को एक बार फिर नोएडा का दौरा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा जायेगे।
बताया जा रहा है कि योगी नोएडा को 415 करोड़ रुपये की 9 बड़ी योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। आपको बता दें कि 24 से 26 जनवरी नोएडा और लखनऊ में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान कई कार्यक्रम होंगे।
इस दौरान योगी कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं। इस दौरान योगी नोएडा को 415 करोड़ रुपये की 9 बड़ी योजनाओं की सौगात देने की तैयारी में है।
इनमें फिल्म सिटी में पार्किंग, सेक्टर 3 की भूमिगत पार्किंग और सेक्टर 150 में शहीद भगत सिंह पार्क का लोकार्पण प्रस्तावित है। इसके आलावा सेक्टर-91 की बायो डायवर्सिटी पार्क, सेक्टर-21ए की नोएडा स्टेडियम में 25 मीटर रायफल,और 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए शूटिंग रेंज और इंडोर स्टेडियम की सौगात दी जाएगी।
सेक्टर-91 की पंचशील बालक इंटर कॉलेज में मॉडर्न ऑडिटोरियम, सेक्टर-15 में लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ के साथ सेक्टर-71 के अंडरपास का लोकार्पण भी करने की योजना है।
यह भी पढ़ें : यूपी के मदरसों में फर्जीवाड़े को ऐसे रोकेंगे योगी
यह भी पढ़ें : किसान आन्दोलन : बेचैन क्यों है गर्म कमरों में सोती सरकार
यह भी पढ़ें : खामोश! गैंगरेप ही तो हुआ है, ये रूटीन है रूटीन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत