Sunday - 3 November 2024 - 4:34 PM

‘सुपर सीएम’ के वजह से संकट में पड़े सीएम येदियुरप्पा

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा की मुसीबतें खत्‍म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक के बाद एक आए कर्नाटक हाई कोर्ट के दो फ़ैसलों और पार्टी में अपने खिलाफ उठ रहे विरोधी स्‍वर की वजह से येदियुरप्पा की कुर्सी पर संकट के बादल छा गए हैं।

उम्र के 77वें पड़ाव पर पहुंच चुके बीएस येदियुरप्‍पा पर परिवारवाद का भी आरोप लग रहे हैं। सरकारी कामकाज में येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र की दख़लअंदाज़ी से कई मंत्री, विधायक और नेता नाराज़ हैं। विपक्ष भी विजयेंद्र को ‘सुपर सीएम’ कहते हुए बीजेपी सरकार पर राजनीतिक हमले बोल रहा है।

विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे को लेकर लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्ष का यह भी कहना है कि येदियुरप्पा गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और सरकार का कामकाज अप्रत्यक्ष रूप से उनके बेटे बीवाई विजयेंद्र येदियुरप्पा ही संभाल रहे हैं। येदियुरप्पा के बेटे भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष भी हैं और उन्हें कर्नाटक की राजनीति में अपने पिता की वजह से इस समय सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कहा जा रहा है।

BS Yediyurappa | K'taka: BSY's son holds meeting with medical officers, Cong accuses him of interfering in state administration | Bengaluru News

अब तक दबी जुबान में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ बोलने वाले बीजेपी के नेता भी हाई कोर्ट के फ़ैसलों के बाद मुखर होने को तैयार हैं। इन फ़ैसलों के कारण उनके ख़िलाफ़ बीजेपी के भीतर ही आवाज़ें मुखर होने लगी हैं। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने एक बार फिर से येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अपनी कोशिश तेज़ कर दी हैं। उनकी नज़र मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है।

ये भी पढ़ें:  क्या ‘एक मुट्ठी चावल’ से बीजेपी को होगा फायदा

सूत्रों के मुताबिक़, तीन वरिष्ठ विधायकों – बसनगौड़ा पाटिल यतनाल, अरविंद लिम्बावली और सतीश रेड्डी ने पार्टी की एक आंतरिक बैठक में येदियुरप्पा पर अपने खास लोगों की तरफ़दारी करने, उनके लिए काम करने, परियोजनाएं मंजूर करने का आरोप लगाया। आने वाले कुछ एक दिनों में अन्य विधायकों के भी इसी तरह आवाज़ बुलंद करने का अनुमान है।

Nepotism' puts Karnataka CM BS Yediyurappa in bad light- The New Indian Express

गौर करने वाली बात है कि मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने येदियुरप्पा की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने 2015 में दर्ज एक एफ़आईआर को रद्द करने की गुहार लगाई थी। येदियुरप्पा पर आरोप है कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने बैंगलोर के मातडहल्ली में 1.1 एकड़ जमीन को गैर क़ानूनी तरीके से ‘डीनोटिफाई’ यानी निरूपण किया।

ये भी पढ़ें:  इतने बेबस क्यों हैं नीतीश कुमार?

इस कार्रवाई की वजह से जेडीएस के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कुमारवामी को फायदा हुआ और यह ज़मीन उनके एक बेहद करीबी रिश्तेदार (पत्नी के भाई) ने खरीद ली। कोर्ट ने एफ़आईआर रद्द करने से इनकार करने के साथ-साथ येदियुरप्पा पर पच्चीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

Talks of Replacement, Aggressive Congress Attack on Son, Divided Loyalists Unnerve BS Yediyurappa

बीते दिनों हाई कोर्ट ने येदियुरप्पा की एक और याचिका खारिज कर दी थी। भ्रष्टाचार के एक अन्य मामले में येदियुरप्पा पर गंभीर आरोप हैं। इस मामले में येदियुरप्पा पर उपमुख्यमंत्री रहते हुए सरकार द्वारा बेल्लान्दुर में अधिग्रहित भूमि के एक हिस्से को निजी व्यक्तियों/कंपनियों के हवाले करने का आरोप है। अधिग्रहित भूमि का इस्तेमाल सरकारी काम के लिए होना था, जबकि इसे डीनोटिफाई कर अन्य लोगों के हवाले करने का रास्ता खोला गया।

ये भी पढ़ें: यूपी के मदरसों में फर्जीवाड़े को ऐसे रोकेंगे योगी

वैसे तो येदियुरप्पा ने इन फ़ैसलों के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना लिया है, लेकिन बीजेपी के कई विधायक और नेता येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ पार्टी आलाकमान से तगड़ी शिकायत करने की तैयारी में हैं।

Karnataka CM Yediyurappa's son, Vijayendra, under home quarantine | Deccan Herald

सरकारी कामकाज में येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र की दख़लअंदाज़ी से कई मंत्री, विधायक और नेता नाराज़ हैं। विपक्ष भी विजयेंद्र को ‘सुपर सीएम’ कहते हुए बीजेपी सरकार पर राजनीतिक हमले बोल रहा है। अब तक दबी जुबान में येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ बोलने वाले बीजेपी के नेता भी हाई कोर्ट के फ़ैसलों के बाद मुखर होने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: तो क्या सच में नुसरत जहां डेट कर रही इस एक्टर को

सूत्र बताते हैं कि बीजेपी के संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष ने एक बार फिर से येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अपनी कोशिश तेज़ कर दी हैं। उनकी नज़र मुख्यमंत्री की कुर्सी पर है। मुख्यमंत्री पद के अन्य दावेदार- सदानंद गौड़ा, जगदीश शेट्टर, प्रह्लाद जोशी, बी आर पाटिल यतनाल भी सक्रिय हो गये हैं। कोर्ट से मिले झटकों के बाद येदियुरप्पा भी अपने समर्थक विधायकों के जरिये विरोधियों की कोशिशों को नाकाम करने की रणनीति बनाने में जुट गये हैं।

Power TV raided after airing sting operation against BS Yediyurappa's son

हालांकि सूत्र बताते हैं कि बीजेपी नेतृत्व के लिए फिलहाल येदियुरप्पा को हटाना आसान नहीं है। उन्हें हटने के लिए मजबूर किये जाने से न सिर्फ लिंगायत समुदाय बल्कि किसान भी बीजेपी से कट सकते हैं। बीजेपी नेतृत्व की मजबूरी है कि वह येदियुरप्पा की बात माने। इस समय जब दिल्ली में किसान आंदोलन चरम पर है, येदियुरप्पा जैसे किसान नेता को मुख्यमंत्री पद से हटाना नयी मुसीबतों को बुलावा देने जैसा होगा।

ये भी पढ़ें:  सरकारी डॉक्टरों को जानवर समझता है ये जिलाधिकारी

येदियुरप्पा बीजेपी के अकेले ऐसे नेता हैं, जो 75 साल की उम्र पार करने के बावजूद मुख्यमंत्री बने हुए हैं। 77 साल के येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद छोड़ने के लिए मनाने की कोशिशें पहले भी हो चुकी हैं। उन्हें किसी बड़े राज्य का गवर्नर बनाने की पेशकश भी की गई है। लेकिन येदियुरप्पा कर्नाटक से हटने को तैयार नहीं हैं। उनके करीबी बताते हैं कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भी वे ही बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनेंगे।

Karnataka: CM BS Yediyurappa meets PM Narendra Modi, several Union Ministers; discusses state issues

लेकिन कोर्ट के ताजा फ़ैसलों से येदियुरप्पा के विरोधियों को बड़ा मौका मिल गया है। चूंकि मामले भ्रष्टाचार से जुड़े हैं, कोर्ट ने एफ़आईआर रद्द करने से इनकार किया है, जुर्माना ठोका है, ऐसे में विरोधियों को लगता है कि इस बार येदियुरप्पा को हटाया जाना तय है।

ये भी पढ़ें: भारत में दूषित हवा से हो रहा है स्वत: गर्भपात

कोर्ट के फ़ैसलों के बाद कांग्रेस के नेता येदियुरप्पा से इस्तीफा देने की मांग करने लगे हैं। राजनीति के जानकार बताते हैं कि अगर येदियुरप्पा को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलती है तब उनका जाना तय है और बीजेपी नेतृत्व नया मुख्यमंत्री तय करेगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com