Tuesday - 29 October 2024 - 4:38 PM

IND vs AUS: ऋषभ-जडेजा हुए घायल, ऑस्ट्रेलिया हुई मजबूत

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

आस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार का अंत अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रनों के साथ किया है। भारत के लिए तीसरे दिन दो बुरी खबर भी सामने आई, जब ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा चोटिल होने के चलते मैदान पर नहीं उतर सके और दोनों को स्कैन के लिए भेजा गया।

अपने शानदार हरफनमौला खेल के दम पर मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है और खेल खत्म होने तक भारत पर 197 रनों की मजबूत बढ़त ले ली है। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम को अपने पहली पारी के स्कोर 338 रनों से आगे नहीं जाने दिया।

पैट कमिंस की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली पारी में 244 रनों पर ही समेट दिया और दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त लेते हुए उतरी। दिन का खेल खत्म होने तक उसके दो मुख्य बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। इन दोनों ने पहली पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। लाबुशैन ने 91 रन बनाए थे तो वहीं स्मिथ ने 131 रनों की पारी खेली थी।

ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी एक बार फिर विफल रही और टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दे सकी। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले विल पुकोवस्की 10 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हो गए। 35 के कुल स्कोर पर डेविड वॉर्नर (13) को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया।

यहां से स्मिथ और लाबुशैन ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए। दोनों के बीच अभी तक 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है। लाबुशेन 69 गेंदों का सामना कर छह चौके लगा चुके हैं। वहीं स्टीव स्मिथ 63 गेंदों पर तीन चौके मार चुके हैं।

IND vs AUS: सिडनी रवाना होने से पहले टीम इंडिया का हुआ कोरोना टेस्‍ट, जानिए  रिपोर्ट

इससे पहले भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 96 रनों के साथ की। भारतीय टीम ने कुल 100.4 ओवरों का सामना किया। चेतेश्वर पुजारा  ने 50 रन बनाए जबकि ऋषभ पंत ने 36 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद लौटे।

पंत और जडेजा दोनों को बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी और दोनों के स्कैन के लिए ले जाया गया है। पंत की जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग कर रहे हैं। भारत ने दिन के पहले सत्र में कप्तान अजिंक्य रहाणे (22) और हनुमा विहारी (4) के विकेट गंवाए थे। दूसरे सत्र में भारत ने पंत और पुजारा के साथ-साथ बाकी सभी विकेट गंवा दिए।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले। मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की। भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। यह कुल सातवां मौका है जब किसी एक पारी में भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।

बॉक्सिंग डे टेस्ट: अगर यह जडेजा के लिए नहीं होता, तो शुभमन गिल की गलती से  भारत को महंगा पड़ता, देखें वीडियो » Cricket Hardin

लंच तक भारत अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उस समय तक उसने चार विकेट पर 180 रन बनाए थे। चार में से दो विकेट शनिवार को गिरे थे जबकि दो शुक्रवार को गिरे थे। लंच तक पुजारा 42 और पंत 29 रनों पर नाबाद थे। लंच के बाद भारत के लिए स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गई।

पहले पंत 195 के कुल योग पर आउट हुए और फिर इसी योग पर पैट कमिंस ने पुजारा को आउट किया। पंत का विकेट हेजलवुड ने लिया जबकि पुजारा को कमिंस ने चलता किया। इसके बाद जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (10) ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया लेकिन 206 के कुल योग पर अश्विन रन आउट कर दिए गए।

IND vs AUS: भारत ने 1985-86 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया में पहले 2 टेस्ट की  पहली पारियों में ली बढ़त

नवदीप सैनी (3) को मिशेल स्टार्क ने 210 पर चलता किया और जसप्रीत बुमराह को 216 के कुल योग पर लाबुशैन ने रन आउट किया। जडेजा 37 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद रहे जबकि अंतिम विकेट के तौर पर कमिंस ने मोहम्मद सिराज (6) को आउट किया।

3 भारतीय बल्लेबाज हुए रनआउट

भारत की तरफ से पहली  पारी में हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह रनआउट हुए। साल 2008 के बाद भारतीय पारी के दौरान ऐसा देखने को मिला है। उस समय भारत इंग्लैंड के खिलाफ पंजाब के मोहाली में खेल रहा था।

इस मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के फील्डरों ने कमाल की फील्डिंग करते हुए भारत के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इसमें धुरंधर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, और युवराज सिंह के कीमती विकेट शामिल हैं। ओवरऑल बात करें तो सातवां मौका है, जब भारत के एक टेस्ट पारी में तीन बल्लेबाज रनआउट के रूप में आउट हुए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com