जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वाहनों में तोड़फोड की घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को निर्देश दिए है कि ऐसे अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसे और सख्त कार्रवाई करें। चौहान ने भोपाल शहर में कुछ स्थानों पर वाहनों की तोड़फोड़ की घटनाओं पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है।
उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में होने वाली वाहनों की तोड़फोड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाएं, ऐसे तत्वों पर शिकंजा कसें और इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाही करें।
ये भी पढ़े: SBI ने लॉन्च किया ये खास डेबिट कार्ड, जानिए क्या होगा फायदा
ये भी पढ़े: पाकिस्तान को भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां देता था पूर्व फौजी
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अनेक नागरिकों द्वारा जानकारी दी गई कि उनके वाहनों में कुछ असामाजिक तत्व बार- बार तोड़फोड़ कर क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने इन घटनाओं पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नागरिकों के पक्ष में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों से इस प्रकार की शिकायतें नहीं आना चाहिए।
ये भी पढ़े: जो बाइडन ने क्यों बांधे इनके तारीफों के पूल
ये भी पढ़े: बदायूं गैंगरेप केस : हैवान पुजारी खोल रहा है राज और…