जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई को भारत की सुरक्षा जानकारियां देकर अपनी पत्नी के एकाउंट में पैसे लेने वाले पूर्व सैनिक को यूपी एटीएस की मेरठ टीम ने आज उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया है. जासूसी के इल्जाम में पकड़े गए इस पूर्व सैनिक को लेकर एटीएस की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है.
हापुड़ के बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के बिहुनी गाँव के रहने वाले सौरभ शर्मा ने वर्ष 2013 में सेना ज्वाइन की थी. मई 2020 में उसने सेना छोड़ दी. सौरभ की गतिविधियां संदिग्ध देखकर इसे एटीएस ने पहले भी एक बार हिरासत में लिया था लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया था.
सौरभ तब छूट तो गया लेकिन एटीएस उस पर लगातार नज़र रखे रही. जानकारी मिली कि सेना की ख़ुफ़िया जानकारियाँ वह आईएसआई से साझा कर रहा है. इसके बदले में उसकी पत्नी पूजा सिंह के एकाउंट में पैसे आते थे.
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रम्प की गिरफ्तारी के लिए निकला वारंट
यह भी पढ़ें : लालू को अभी जेल में और समय बिताना पड़ेगा
यह भी पढ़ें : सीधे हाथ के अंगूठे से खुद जांच लें, आपको कोरोना तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
अपर महानिदेशक (क़ानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार के मुताबिक़ इस पूर्व सैनिक ने पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी के अलावा कुछ अन्य देशों को भी सेना की गोपनीय जानकारियाँ देकर पैसे लिए. सौरभ 2014 में पठानकोट के सिग्नल कोर में भी तैनात रहा है. एडीजी के मुताबिक़ उसने एटीएस को कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं. उसे लखनऊ लाया जा रहा है. एटीएस ने उसे आठ दिन की रिमांड पर लिया है.