Tuesday - 29 October 2024 - 2:07 PM

जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, कई की हालत गंभीर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपा दिया है। यहां के सिकंदराबाद के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 7 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस घटना से हडकंप मच गया है।  बताया जा रहा है कि इन सभी ने गांव से शराब खरीदी थी।

इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है।साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने इस कांड के दोषियों पर रासुका लगाने का आदेश दिया है।

मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। दोषियों पर रासुका व गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने के भी निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज के साथ दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए है।

वहीं डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई है और 16 लोगों की हालत खराब है। हमारी प्राथमिकता इन 16 लोगों की जिंदगी को बचाने की है। कुछ ग्रामीणों ने बताया है कि इन सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई। मृतकों का  शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है।

गौरतलब है कि जिले के गांव जीतगढ़ी निवासी 35 साल के सतीश, 40 साल के कलुआ, रंजीत तथा 60 साल के सुखपाल सहित 11 लोगों ने गांव में ही एक ग्रामीण से शराब खरीदी थी। गुरुवार रात को शराब पीने के बाद ये सभी अपने-अपने घर जाकर सो गए। बताया जा रहा है कि देर रात इन सबकी हालत बिगड़ने लगी।

इनमें से सतीश, कलुआ, रंजीत और सुखपाल ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया, जबकि बाकी 7 लोगों को अस्पताल ले जाया गया।इन सभी की हालत नाजुक है। फ़िलहाल पुलिस और प्रशासनिक टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और पूंछताछ शुरू कर दी है। उधर, शराब को बेचने वाला अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

ये भी पढ़े : बदायूं घटना का मुख्य आरोपी पुजारी हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़े : अब प्रदेश में और हाई टेक हुए सूचना अधिकारी

इसके अलावा बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पुरी को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही आरोपी की तलाशमें छापेमारी शुरू कर दी गई है। बीमार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com