Wednesday - 31 July 2024 - 10:23 PM

अब प्रदेश में और हाई टेक हुए सूचना अधिकारी

  • अपर मुख्य सचिव सूचना ने सूचना अधिकारियों को बांटे टैबलेट्स
  • सोचना के प्रसार प्रचार में आएगी तेजी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में सरकारी सुविधाओं के डिजिटलीकरण के अपने संकल्प को लगातार पूरा करने में लगी हुई है। इसके तहत बीते दिन योगी सरकार ने एक और कदम बढाया है।

प्रदेश सरकार आधुनिक तकनीक के साथ डिजिटल इंडिया अभियान के तहत प्रचार-प्रसार को गति देने के लिये सूचना निदेशालय के सूचना अधिकारियों को टैबलेट्स का वितरण किया गया। लोकभवन में अपर मुख्य सचिव, सूचना डॉ० नवनीत सहगल और सूचना निदेशक शिशिर ने सूचना अधिकारियों को टैबलेट प्रदान किया।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव सूचना डॉ. सहगल ने उपस्थित सभी सूचना अधिकारियों से कहा कि आज के डिजिटल एवं तेजी से प्रसारित हो रही सूचनाओं के समय को दृष्टिगत रखते हुए इस टैबलेट का भरपूर उपयोग वर्तमान सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, नीतियों और उपलब्धियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के कार्य में किया जाये। ऐसा करने से सारी सूचनाएं सुगमता और तीव्रता से प्रसारित की जा सकेंगी।

सोचना के प्रसार प्रचार में आएगी तेजी

वहीं सूचना निदेशक शिशिर ने कहा कि इस टैबलेट के प्रयोग से मौके पर ही प्रेस कवरेज का कार्य सम्पन्न होने के साथ, सीधे प्रेस नोट भेजा जा सकेगा। इससे सूचनाओं के आदान प्रदान और प्रचार – प्रसार के कार्यों में कई गुना तेजी आयेगी। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय, उप निदेशक, यशोवर्धन तिवारी, दिनेश कुमार सहगल, अंजुम नकवी सहित सूचना विभाग के समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।

ये भी पढ़े : सरकारी अस्पतालों में सरकार मनाएगी बेटियों का जन्मदिन

ये भी पढ़े : BJP सरकार में कायम हो चुका है अपराधियों, डकैतों का वर्चस्वः अजय लल्लू

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com