Monday - 28 October 2024 - 7:24 AM

जब एक दुल्हे के साथ दो दुल्हन ने लिए फेरे तो…

जुबिली न्यूज़ डेस्क

छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई हैं। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके चर्चे खूब जोरों से हो रहे हैं। दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि यहां एक युवक ने एक ही मंडप के नीचे अपनी दो गर्लफ्रेंड्स से शादी रचाई।

युवक दोनों कि गर्लफ्रेंड के साथ काफी समय से रिलेशनशिप में रह रहा था। खास बात ये है कि दोनों ही लड़कियों को एक दूसरे से कोई भी शिकायत नहीं रही। इस शादी समारोह में करीब 500 मेहमान शामिल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, चंदू मौर्य के इस शादी समारोह का इन्विटेशन कार्ड और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। चंदू का कहना है कि चूंकि, दोनों ही उससे प्यार करती थीं, इसलिए वो किसी को धोखा नहीं दे सकता था।

बताया जा रहा है कि यह सबकुछ तीन साल पहले शुरू हुआ था, उस समय चंदू मौर्य 24 साल का था और टोकापल इलाके में बिजली के खंबे गाड़ने गया था। यहीं पर इसकी मुलाकात 21 साल की सुंदरी कश्यप से हुई। फिर दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों शादी करन चाहते थे।

 

 

तभी उनकी कहानी में ट्विस्ट आ गया। करीब एक साल बाद, 20 वर्षीय युवती हसीना बघेल चंदू के गांव पहुंची। वहां वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने आई थी। और यहीं उसकी मुलाकात चंदु से हुई। जब हसीना ने चंदू से प्यार का इजहार किया, तो उसने बता दिया कि वह एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में है, लेकिन हसीना ने टेलीफोन के जरिए रिलेशनशिप रखने की बात की।

चंदू ने पत्रकारों को बताया कि, ‘हसीना और सुंदरी, दोनों की एक-दूसरे से पहचान हो गई और दोनों को मेरे साथ रिलेशनशिप रखने में कोई आपत्ति नहीं हुई। हम लोग फोन पर ही बातचीत करते थे कि इसी बीच एक दिन हसीना चंदु के घर पहुंच गई और रहना शुरू कर दिया।’ वहीं, जब इस बात का पता सुंदरी को चला तो उसने भी कुछ ऐसा ही किया। इसके बाद से ही तीनों एक परिवार की तरह घर में रहने लगे।

गौरतलब है कि चंदू के घर वालों के पास दो एकड़ जमीन है, जिसपर वे खेती करते हैं। कुछ महीने बीतने के बाद, गांववालों ने चंदू से लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद ही, चंदू ने दोनों से एक साथ शादी करने का फैसला किया।

ये भी पढ़े : साल 2020 में महिलाओं को पहले से ज्यादा हिंसा का करना पड़ा सामना

ये भी पढ़े : नेपाल को चीन नहीं भारत की वैक्सीन पर भरोसा

उसने आगे बताया कि, ‘लोगों के सवालों से दुखी हो गया था। इसीलिए मैंने दोनों से शादी करने का फैसला किया, क्योंकि दोनों ही मुझे प्यार करती हैं। मैं उन्हें धोखा नहीं दे सकता था। दोनों ने भी यह तय किया कि हमेशा मेरे साथ रहेंगी।

चंदू ने बताया कि हसीना के परिवारवाले भी शादी समारोह में आए थे, लेकिन सुंदरी के घरवाले नहीं आए। सुंदरी का ऐसा मानना है कि एक दिन ऐसा आएगा, जब उसके घरवाले भी मान जाएंगे। उसने कहा, ‘दोनों (माता-पिता) मुझसे खुश नहीं हैं, लेकिन समय आते सब सही हो जाएगा । हसीना और मैं, दोनों ही चंदू के साथ खुश हैं और हमेशा साथ में ही रहेंगे।’

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com