जुबिली न्यूज़ डेस्क
कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में कई फिल्में रिलीज़ को पोस्टपोन कर दिया गया। इन फिल्मों में बॉलीवुड के दबंग खान की ‘राधे योर मोस्ट वांटेड भाई’ भी शामिल है। अब 2021 आते ही ये फिल्म काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई है।
सलमान कि राधे को लेकर कुछ इस तरह कि खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म के राइट्स को जी स्टूडियोज को 230 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। सलमान के फैंस इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार है और सलमान की हर फिल्म की तरह ये मूवी भी सिल्वर स्क्रीन पर खूब धमाल मचा सकती है।
बताया जा रहा है कि सालमन खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के राइट्स को जी स्टूडियोज ने 230 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। खबर है कि सलमान खान के प्रोडक्शन ने जी स्टूडियोज के साथ एक ब्लैंकेट डील साइन की है। जी स्टूडियोज ने फिल्म के सैटेलाइट, थियेटर्स और डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं,जोकि पहले अलग-अलग कंपनियों के साथ साइन किये गये थे ।
गौरतलब है कि पिछले साल लगे लॉकडाउन कि वजह से बॉलीवुड में कोई बड़ी फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी, जिसके कारण बॉलीवुड को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में सलमान कि फिल्म के साथ हुई डील को अब तक की सबसे बड़ी डीलों में से एक माना जा रहा है।रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान का ऐसा मानना है कि एक डील के अंदर राइट्स होने से टीम के लिए अहम फैसले लेना आसान हो जाएगा।
खबर के अनुसार, ‘दबंग खान फिल्म्स ने यशराज के साथ फिल्म को कमिशन के आधार पर वर्ल्डवाइड फिल्म को डिस्ट्रीब्यूट करने का फैसला किया है। ऐसे मामलों में हमेशा अनिश्चितता रहती है, खासकर ऐसे समय में जब कोरोना महामारी कि वजह से अभी भी कोई गारंटी नहीं है कि लोग सिनेमाघरों में आएंगे भी या नहीं।
यंही नहीं उन्होंने अमेजन के साथ डिजिटल डील साइन की थी, जिसके पास फिल्म की थियेट्रिकल रिलीज के 8 हफ्तों बाद स्ट्रीमिंग राइट्स मौजूद थे, जबकि सैटेलाइट राइट्स जी के पास थे , जो OTT रिलीज के 8 हफ्तों बाद अपने चैनल पर फिल्म का प्रीमियर कर सकते हैं। इसके अलावा म्यूजिक राइट्स टी-सीरीज के पास थे।’
ये भी पढ़े : सोनू सूद के खिलाफ इस मामले में बीएमसी ने दर्ज कराई शिकायत
बताया जा रहा है कि सलमान और आदित्य चोपड़ा ने ‘टाइगर 3’ में साथ आने से पहले आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था। ‘फिल्म इंडस्ट्री में चोपड़ा से बेहतर बिजनेस कोई नहीं जानता है।उन्होंने सलमान को अपनी सहमति दी, जहां सलमान को सीधा 230 करोड़ रुपये मिल गए, जिससे उन्हें 100 करोड़ का टेबल प्रॉफिट मिला, स्टूडियो अब रेवेन्यू के दूसरे रास्ते खोलेगा।
ये भी पढ़े : मैं कुंवारी हूं, तेज कटारी हूं, लेकिन सिर्फ तुम्हारी हूं… मैं हूं…
बता दें कि पिछले साल सलमान की फिल्म राधे पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते ऐसा नहीं हो सका। कोरोना कि वजह से ही फिल्म कि शूटिंग अक्टूबर 2020 में जाकर खत्म हो पाई। अब फिल्म को साल 2021 की ईद के मौके पर रिलीज होने की तैयारी है।