Monday - 28 October 2024 - 12:30 AM

साल 2020 में कोरोना से हुई 600 पत्रकारों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

कोरोना महामारी की वजह से दुनियाभर में लाखों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। मरने वालों में आम नागरिक से लेकर डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पत्रकार और नेता शामिल हैं।

यदि पत्रकारों की बात करें तो 1 मार्च 2020 के बाद दुनियाभर में 600 से अधिक पत्रकारों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हुई है।

यह जानकारी प्रेस फ्रीडम से जुड़ी एक संस्था ने दी है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया निगरानी सगंठन प्रेस इम्बलम कैंपेन (पीईसी) का कहना है कि कोरोना के कारण दुनियाभर में 602 पत्रकारों की मौत हुई है, जिसमें लातिन अमेरिका में सबसे अधिक 303 पत्रकारों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है।

वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से एशिया में 145 मौतें दर्ज की गईं तो यूरोप में 94, उत्तरी अमेरिका में 32 और अफ्रीका में 28 मौतें रिकॉर्ड की गईं।

पीईसी के मुताबिक पत्रकारों को अलग करना संभव नहीं है जो काम करते हुए संक्रमित हो गए और उनकी सूची में सेवानिवृत्त पत्रकार भी शामिल है।

जेनेवा स्थित संगठन ने कहा है कि उसे लगता है कि पत्रकारों को “अनुरोध पर टीकाकरण की प्राथमिकता होनी चाहिए।”

ये भी पढ़े: तस्वीरों में देखें यूएस कैपिटल के भीतर और बाहर की फसाद 

ये भी पढ़े: अमेरिका इतिहास का काला दिन, हिंसा में चार लोगों की मौत

ये भी पढ़े:  इवांका को ट्रंप ने हिंसक समर्थकों को देशभक्त कहना पड़ा महंगा

पीईसी के महासचिव ब्लाइस लेम्पेन ने अपने एक बयान में कहा, “अपने पेशे के कारण पत्रकार बयान दर्ज करने के लिए जमीन पर जाते हैं, वे खासतौर पर वायरस के संपर्क में आने के जोखिम में रहते हैं। उनमें से कुछ ऐसे फ्रीलांस पत्रकार और फोटो पत्रकार हैं जो सिर्फ घर से काम नहीं कर सकते हैं।”

पिछले साल मार्च के बाद से पेरू में सबसे ज्यादा मीडियाकर्मी कोरोना महामारी में मारे गए। पेरू में वायरस की वजह से 93 मीडियाकर्मियों की मौत हुई, इसके बाद ब्राजील में 55, भारत में 53, मेक्सिको में 45, इक्वाडोर में 42, बांग्लादेश में 41, इटली में 37 और अमेरिका 31 पत्रकारों की मौत हुई।

पीईसी ने यह आंकड़ा स्थानीय मीडिया, पत्रकारों के राष्ट्रीय संघों और पीईसी के क्षेत्रीय संवाददाताओं की सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है।

संस्था का कहना है कि वास्तविक संख्या 602 से अधिक होगी क्योंकि पत्रकारों की मृत्यु का कारण कभी-कभी स्पष्ट नहीं होता है, उनकी मृत्यु की घोषणा नहीं की जाती है या कोई विश्वसनीय स्थानीय जानकारी नहीं होती है।

2004 में स्थापित अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन कोविड-19 से मरने वाले पत्रकारों के परिवारों की वित्तीय सहायता के लिए अनुरोध का समर्थन करता है।

ये भी पढ़े: भारतीय राजनीति में इस साल बिखरेंगे पांच चुनावी रंग

ये भी पढ़े: बंगाल में भाजपा का खेल बिगाड़ सकती है शिवसेना!

ये भी पढ़े:  विकीलीक्स, जूलियान असांज और अमेरिका

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com