जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के युवाओं को नए साल की सौगात देते हुए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा देंगे।
प्रथम चरण में यह सुविधा मण्डल स्तर पर शुरू होगी। बाद में जिला स्तर पर ये सुविधा शुरू की जाएगी। योगी गोरखपुर क्लब में 580 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़े: … लेकिन नहीं पसीज रहा मोदी सरकार का दिल
ये भी पढ़े: तिलमिलाईं साध्वी निरंजन ज्योति, कहा- तरस आता है आपकी सोच पर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोचिंग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जल्द नया सॉफ्टवेयर लाया जाएगा। योजना की शुरुआत भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा के लिए कोचिंग से होगी। उसके बाद अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग भी शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़े: …तो फिर सिर्फ 1 सिक्का बना सकता है करोड़पति
ये भी पढ़े: योगी सरकार ने शुरू किया वरासत अभियान, जानिए क्या है प्रक्रिया
योगी ने कहा कि यही नहीं इंजीनियरिंग, मेडिकल और अन्य प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी तैयारी नि:शुल्क कराई जाएगी। ताकि उत्तर प्रदेश के युवा देश की प्रतिष्ठित नौकरियों के लिए स्वयं को अग्रिम पक्ति में पाएं। योगी ने कहा कि इससे छात्रों का पलायन रुकेगा। उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रदेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए अपना जिला और प्रदेश नहीं छोड़ना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कोरोना काल में यूपी की 24 करोड़ जनता एक परिवार की तरह दिखाई दी। जहां पर एक- एक जान कीमती हो, वहां हम आस्था को कुछ देर के लिए विराम दे सकते हैं।
सीएम ने कहा कि विकास सबके जीवन में परिवर्तन लाएगा, रोजगार का सृजन करेगा। हर प्रकार की संभावनाओं को तलाश कर पिछड़े पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की गति तेज करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा हमने पूर्वांचल को हर बड़े संकट से मुक्ति दिलाने के साथ ही प्रदेश के 40 जिलों में बाढ़ की समस्या को भी नियंत्रित किया है। सीएम ने कहा कि प्रदेश की पहली अधिसूचित वेटलैंड रामगढ़झील में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट संचालित होंगे।
ये भी पढ़े: Cm योगी ने जताया दु:ख, मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता देने का किया ऐलान
ये भी पढ़े: नेपाल में चीन की कोशिशों पर फिरा पानी, ओली के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे प्रचंड