जुबिली न्यूज़ डेस्क
राजधानी लखनऊ में रविवार को इंदिरा नगर सेक्टर-25 क्रॉसिंग के पास कैपिटल होटल में अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ द्वारा वाहन चालक जागरूकता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में वाहन चालक महासंघ के द्वारा वाहन चालकों के लिए रोजगार की व्यवस्था एवं सरकार से योजना के अंतर्गत आर्थिक सहयोग करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर बल दिया गया।
महासंघ के द्वारा लक्ष्य कैब कंपनी के साथ समझौता किया गया है। लक्ष्य ने ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करने के लिए एवं कैब उपलब्ध कराने के लिए एक ऐप को लॉन्च किया है जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है।
इसके अंतर्गत अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ लक्ष्य कंपनी को सपोर्ट कर रहा है ताकि भारत के समस्त वाहन चालकों को इस ऐप के माध्यम से आनलाईन रोजगार प्राप्त हो सके। अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ भारत के समस्त वाहन चालकों के लिए यह प्रयास कर रहा है कि कोई भी वाहन चालक बेरोजगार न रहे।
इस कार्यक्रम के अवसर पर अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय डी0डी0 जोशी जी ने कहा की भारत का हर वाहन चालक अब बेरोजगार नहीं रहेगा, इसके लिए बड़ी कंपनियों से बात चल रही है।
शासन-प्रशासन के माध्यम से भी सरकार की योजनाओं के द्वारा वाहन चालकों को लाभान्वित करते रहेंगे। अखिल भारतीय वाहन चाहक महासंघ अभी लक्ष्य कैब कंपनी को स्पॉन्सर कर रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डी0डी0 जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय वाहन चालक महासंघ का यह कार्यक्रम वर्तमान में 17 प्रांतों में प्रारंभ किया जा रहा है, जिससे भारत के समस्त वाहन चालक लाभान्वित होंगे। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, नेपाल, आसाम, झारखंड, दिल्ली, कर्नाटक, केरला, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में यह सुविधा इसी माह 20 जनवरी से प्रारंभ हो जाएगी।
कार्यक्रम में महासंघ के राष्ट्रीय सलाहकार राजेंद्र कुमार दीक्षित, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री जगपाल सिंह नागर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मोहित कुमार पांडे, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल कुमार त्रिपाठी, उत्तर प्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह सोनू, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बबलू, संगठन महामंत्री विनोद कुमार यादव, प्रदेश प्रचार मंत्री अरुण कुमार मौर्य, जिला लखनऊ के संगठन मंत्री मदन चंद, मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : वैक्सीन को लेकर क्या बोली बसपा सुप्रीमो मायावती
ये भी पढ़े : गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने से एक की मौत, दर्जनों घायल
इसके अलावा सह संगठन मंत्री अजय कुमार गौतम, सह संगठन मंत्री अजय कुमार पांडे, पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर अध्यक्ष रोशन कुमार साह, अलीगंज सेक्टर के संगठन मंत्री विनय कुमार वाजपेई, आगरा के जिला अध्यक्ष नरेश कुमार, नेशनल एंटी करप्शन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार दुबे, मंडल अध्यक्ष योगेंद्र सिंह यादव आदि गणमान्य सहित लखनऊ के वाहन चालकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सहभागिता की एवं अपने अपने विचार रखे।