Wednesday - 30 October 2024 - 12:21 PM

गाजियाबाद में श्मशान घाट की छत गिरने से 18 की मौत, दर्जनों घायल

जुबिली न्यूज़ डेस्क

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां तेज बारिश की वजह से श्मशान घाट की छत धंस गई जिसमें कई लोगों के दबे होने की बता बताई जा रही है। आईजी मेरठ जोन ने इस हादसे में 18 लोगों की मौत की बात कही है । हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं।

फ़िलहाल मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम भी बचाव कार्य के लिए पहुंच गई है। खबर है कि एक व्यक्ति के मौत भी हो गई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना थाना मुरादनगर क्षेत्र की है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दरअसल मुरादनगर थाना क्षेत्र के ही डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद अंतिम संस्कार में कई लोग पहुंचे थे। इसमें तकरीबन डेढ़ दर्जन लोग श्मशान घाट के छत के नीचे दबकर घायल हो गए।

उधर, इस घटना की जानकारी मिलने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए है। साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराने की बात कही है।

वहां मौजूद चश्मदीदों के अनुसार, कई लोगों को निकाल लिया गया। इसमें अब तक एक लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वाला उसका ही रिश्तेदार है और वह भी अंतिम संस्कार की क्रिया में शामिल होने के लिए आया हुआ था।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के उखलारसी गांव में एक व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर परिजन और सगे संबंधी दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट लेकर पहुंचे थे।

परिजन मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर ही रहे थे कि उसी समय श्मशान घाट का लैंटर भरभरा कर गिर पड़ा। इसकी चपेट में आकर लगभग  दो दर्जन से अधिक लोग दब गये। आईजी मेरठ जोन ने इस हादसे में 18 लोगों की मौत की बात कही है ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com