जुबिली न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली और उसके आसपास स्थित एनसीआर में रविवार सुबह हुई बारिश ने ठण्ड में इजाफा कर दिया है। कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई तो कही सिर्फ हलकी बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सर्दी का प्रकोप पहले से और ज्यादा बढ़ गया है। नोएडा में तडके सुबह ही जबर्दस्त बारिश हुई। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान लगाया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली के साथ साथ उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में देखने को मिल रहा है। इसी वजह से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य स्थानों पर मौसम में बदलाव हो रहा है। बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और एनसीआर में बारिश हुई।
राजधानी दिल्ली में नए साल के पहले ही दिन घने कोहरे की छाया में बीता। कोहरे ने गाड़ियों को रेंग कर चलने पर मजबूर किया। इसके अलावा किसानों के प्रदर्शनस्थली सिंधु बॉर्डर पर भी सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही पारा गिरने का अनुमान जता दिया था। बढती हुई ठण्ड के की वजह से बेसहारा लोगों के लिए नाइट शेल्टर होम एकमात्र सहारा है।
Delhi: The national capital receives a spell of rainfall
Visuals from a section of National Highway 24 near Akshardham
The India Meteorological Department (IMD) had predicted thunderstorm and light to moderate rainfall over parts of Delhi and Haryana for today pic.twitter.com/yeS9mcy7rA
— ANI (@ANI) January 3, 2021
मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते जहां 5 जनवरी तक दिल्ली में बारिश की संभावना है तो वहीं इस अवधि में हिमालयी राज्यों में बर्फबारी का भी पूर्वानुमान है। इस बर्फ़बारी का असर दिल्ली में 6 जनवरी से दिखाई पड़ सकता है और 8 जनवरी से दिल्ली के साथ ही कई इलाको में शीतलहर चल सकती है।
गौरतलब है कि कल भी आईएमडी ने चेतावनी जारी की थी कि पश्चिमि विक्षोभ के कारण दिल्ली एनसीआर, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की बात कही थी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने 8 जनवरी को शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जारी कर दिया है।
ये भी पढ़े : … तो क्या वैक्सीन वार में अखिलेश खा गए है गच्चा ?
ये भी पढ़े : धूम्रपान के लिए कानूनी उम्र इतनी होगी!
बारिश के बावजूद भी राजधानी में वायु स्तर की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इसमें आज भी राहत के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बारिश के बावजूद हवा की स्थिति बेहतर नहीं हुई। ऐसा माना जा रहा है कि आज बारिश होने के बाद दिल्ली वालों को इस जहरीली हवा से कुछ राहत मिलेगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में यहां के न्यूनतम के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।