जुबिली न्यूज डेस्क
नये साल का आगाज हो चुका है। इस साल से लोगों को बहुत उम्मीदें है। 2020 की कड़वी यादें भुलाकर नये साल को लोग उम्मीदों की नजर से देख रहे हैं।
नये साल के पहले दिन का जहां पूरी दुनिया स्वागत कर रही है तो वहीं साल के पहले दिन शेयर बाजार ने एक और इतिहास रच दिया।
आज यानी शुक्रवार को सेंसेक्स ने एक नई ऊंचाई 47954.54 को छू लिया। वहीं निफ्टी भी 14,036.45 के स्तर को छू लिया।
मालूम हो कि आईटी, ऑटो और चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में लिवाली के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने नए साल पर शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त दर्ज की।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 171.60 अंकों की बढ़त के साथ 47,922.93 के स्तर पर था। वहीं एनएसई निफ्टी 44.35 अंक की बढ़त के साथ 14,026.10 पर पहुंच गया। इस तरह निफ्टी ने पहली बार 14,000 के स्तर को पार किया।
ये भी पढ़ें: बहू की शिकायत पर कोर्ट ने कहा- सास-ससुर के ताने शादीशुदा जीवन का हिस्सा
ये भी पढ़ें: किसानों के आंदोलन से हुआ 70 हजार करोड़ का नुकसान
गाडिय़ों की मासिक बिक्री के आंकड़े आने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा के नेतृत्व में ऑटो शेयरों ने तेजी दर्ज की। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.3 प्रतिशत की बढ़त एमएंडएम में हुई।
ये भी पढ़ें: आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया !
ये भी पढ़ें: एटा में पाकिस्तानी महिला बन गई प्रधान
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी नहीं, अब ये उद्योगपति है एशिया का सबसे अमीर व्यक्ति
इसके अलावा एसबीआई, टीसीएस, इंफोसिस, रिलायंस, लार्सन एंड टुब्रो और बजाज फाइनेंस भी तेजी वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मुनाफावसूली के कारण टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और सन फार्मा में गिरावट आई। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक एफपीआई ने गुरुवार को सकल आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।