जुबिली न्यूज़ डेस्क
मुंबई। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए वादे के मुताबिक एक जनवरी से इंटरकनेक्ट उपयोग शुल्क (आईसीयू) को समाप्त करने का गुरुवार को एलान किया।
आईसीयू के तहत जियो सेवा के उपभोक्ता को उसे प्लान में मिले मिनट खत्म हो जाने पर उपभोक्ता को दूसरे नेटवर्क पर काॅल करने के लिये रीचार्ज़ करवाना पड़ता था और छह पैसे प्रति मिनट या प्रति काल शुल्क देना पड़ता था जबकि जियो के ग्राहकों को आपस में असीमित फ्री काल की सुविधा थी।
ये भी पढ़े: स्टूडेंट को दोस्ती पड़ी भारी, जब पहली मुलाकात में लड़की ने कर दिया ये हाल
ये भी पढ़े: शराब के है शौकीन तो जान ले ये जरुरी बात
गौरतलब है कि सितंबर 2019 में रिलायंस जियो ने ये तय किया था कि अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे लगेंगे। इसके लिए कंपनी TRAI के IUC चार्ज का हवाला दिया था। अब TRAI ने IUC खत्म करने का फैसला किया है और इस वजह से रिलायंस जियो ने भी लोकल ऑफनेट कॉल्स को फ्री करने का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़े: बेबी बंप की फोटो शेयर कर अनुष्का ने कह दी ये बड़ी बात
ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन हराम है कि हलाल
हालांकि यहां फ्री ऑफ नेट कॉलिंग का ये मतलब नहीं है कि जियो कस्टमर्स बिना किसी प्लान ऐक्टिवेट किए ही फ्री कॉलिंग कर पाएंगे। पहले के जो प्लान्स हैं वो वैसे ही काम करेंगे। यानी जितनी आपके प्लान की वैलिडिटी है अब उसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉलिंग के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा। सितंबर से कंपनी ने जियो से दूसरे नंबर पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने शुरू किए थे।
सितंबर के बाद से कंपनी ने IUC बेस्ड कुछ पैक्स भी लॉन्च किए थे। इनमें जियो से दूसरे नंबर पर लोकल कॉलिंग के लिए मिनट्स दिए जाते थे। कुल मिला कर रियालंस जियो यूजर्स के लिए इस साल के आखिर मे कम से कम एक तो अच्छी खबर मिली ही है।
रिलायंस जियो के बाद कुछ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों ने भी ऑफ नेट कॉलिंग के कुछ पैसे लेने शुरू किए थे, लेकिन अब जब TRAI ने IUC चार्ज हटाने का ऐलान किया है तो दूसरी कंपनियां भी ऐसा ही ऐलान जल्द कर सकती हैं।
Jio ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी ने अपने वादे को पूरा किया है और IUC खत्म होते ही ऑफ नेट लोकल कॉल्स फ्री कर दिए। जियो से जियो लोकल कॉलिंग इससे पहले भी फ्री थी।
ये भी पढ़े: आखिर चीन का झूठ सामने आ ही गया !
ये भी पढ़े: क्या हिंदुओं को आतंकवादी बनाना चाहते हैं दिलीप घोष?