Tuesday - 29 October 2024 - 11:12 AM

नए साल के जश्‍न से पहले भारत में कोरोना के नए स्ट्रेन की हुई एंट्री

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

नए साल पर होने वाली पार्टियों के पहले कोरोना के मोर्चे पर बड़ी और चिंताजनक खबर सामने आ रही है। देश में कोरोना से जंग के मोर्चे पर आ रही राहत की खबर के बीच वायरस के नए स्ट्रेन के कुल 6 केस मिले हैं। कोरोना का यह नया स्ट्रेन यानी नया रूप मौजूदा रूप से 70 फीसदी ज्यादा घातक बताया जा रहा है।

बात दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16,432  नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,02,24,303 हुई। साथ ही 252 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,48,153 हुई। देश में सक्रिय मामलों की संख्या अब 2,68,581 और कुल रिकवरी की संख्या 98,07,569 है।

मंगलवार को भारत सरकार की ओर से इस बात की जानकारी दी गई। यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में ये नए स्ट्रेन मिले हैं। इनमें से तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे की लैब के सैंपल में नया स्ट्रेन पाया गया है।

बता दें कि यूके से आए 14000 लोगों की जीनोम स्किवेंसिंग की गई थी, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को जारी की गई है।  जिसमें अलग-अलग लैब में टेस्ट किए गए सेक्शन के बारे में बताया गया।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में बन रहे कॉरिडोर के बचाव में आया चीन

25 नवंबर से 23 दिसंबर तक यूके से करीब 33 हजार लोग वापस आए। सभी को ट्रैक किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया। इनमें से कुल 114 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे।

जिसके बाद इन सभी के सैंपलों को देश की 10 लैब (कोलकाता, भुवनेश्वर, NIV पुणे, CCS पुणे, CCMB हैदराबाद, CCFD हैदराबाद, InSTEM बेंगलुरु, NIMHANS Bengaluru, IGIB Delhi, NCDC Delhi) में भेजा गया था।

ये भी पढ़ें: भारत ने 8 विकेट से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, सीरीज में की वापसी

इनमें से कुल 6 लोगों के सैंपल में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है। इन सभी लोगों को राज्य सरकार द्वारा एक सेल्फ आइसोलेशन रूम में रखा गया है, जबकि उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन कर दिया गया है, जबकि अन्य ट्रैवलर्स की जानकारी ली जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में सबसे पहले यूके में पता चला था। वहां से यह अबतक 16 देशों में पैर पसार चुका है। यूरोप के कई देशों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक की जानकारी के अनुसार, डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान, सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन के केस मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक विधान परिषद के उपसभापति का मिला शव

कोरोनावायरस के नया स्ट्रेन 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है। इसकी वजह से पूरी दुनिया में तनाव की स्थिति वापस बन गई है। कई देश यातायात बंद कर रहे हैं। कुछ फिर से लॉकडाउन लगा रहे हैं।

भारत सरकार ने 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यूके से आने वाली सभी फ्लाइट पर रोक लगा दी गई है। यूके से वापस आ रहे लोगों का RT-PCR टेस्ट किया जा रहा है, जिसके बाद उनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांची जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com