जुबिली न्यूज़ डेस्क
अभी कोरोना महामारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई थी कि उसके नए स्ट्रेन ने फिर से हाहाकार मचाना शुरू कर दिया है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन ने तहलका मचाने के बाद अब इस स्ट्रेन ने फ्रांस में भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। फ्रांस में भी इस स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। स्थानीय मीडिया की ओर से इस बात की जानकारी दी गयी है।
ख़बरों के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बीते दिन अपनी रिपोर्ट में यह बताया कि ब्रिटेन से हाल ही लौटा एक फ्रांस का नागरिक ट्यूर्स शहर में कोरोना के नये स्ट्रेन से ग्रसित पाया गया है। इस व्यक्ति में संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है और फ़िलहाल वो होम क्वारंटीन में है।
बता दें कि कोरोना वायरस के नये स्ट्रैन का पता सबसे पहले ब्रिटेन में चला था। ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने 14 दिसंबर को कहा था कि यूनाइटेड किंगडम में बढ़ते कोविड मामलों से देश में वायरस का एक नया संस्करण आ सकता है।
उन्होंने कहा था कि मुख्यतः दक्षिणपूर्वी इंग्लैंड में कोरोना के नए संस्करण के 1,000 से अधिक मामलों की पहचान की गई थी। कई देशों ने ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका दोनों देशों के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है, ताकि उन देशों में कोरोनावायरस के तेजी से फैलते हुए नए मामलों की पहचान हो सके।
ये भी पढ़े : यूपी में ऐसे मिल रहा ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘ओडीओपी’ को बढ़ावा
ये भी पढ़े : भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, वसूली करने वालों को जेल में सड़ना होगा- CM योगी
गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में फ्रांस में 20,262 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। जबकि 159 लोगों की मौत हो गई। विश्व में पुष्टि किए गए कोविड -19 मामलों की फ्रांस की संख्या अब 2,547,771 है, जबकि इसकी कोविड -19 की मृत्यु दुनिया में सातवें नंबर पर उच्चतम 62,427 है।