Wednesday - 30 October 2024 - 1:32 PM

BCCI का बड़ा फैसला, अब IPL में खेलेंगी इतनी टीमें

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की गवर्निंग बॉडी ने गुरुवार को अहमदाबाद में हो रही एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों को ग्रीन सिग्नल दे दिया है। इस तरह से आईपीएल 2022 आठ नहीं बल्कि 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच खेला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आमसभा की अहमदाबाद में हुई बैठक में 2022 सत्र से इंडियन प्रीमियर लीग में दस टीमों को मंजूरी दे दी गई। सभी प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों (महिला और पुरूष दोनों) को कोरोना महामारी के कारण घरेलू सत्र सीमित रहने की उचित भरपाई की जायेगी।

ये भी पढ़े: CM योगी के निर्देश- किसानों को न आये परेशानी नहीं तो…

ये भी पढ़े: इसलिए है योगी आदित्यनाथ को है नौजवानों और किसानों की फ्रिक्र

बता दें कि आईपीएल 2021 से शुरू होने में महज साढ़े तीन महीने बचे हैं, क्योंकि इसकी शुरुआत मार्च के आखिर में होना है। ऐसे में 2021 में नई टीमों को जोड़ना जल्दबाजी होती। वहीं बोर्ड की पहले से मनसी दी थी कि नई टीमें 2022 में शामिल हों। हालांकि इस पर आज अंतिम मुहर लग गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल में जिन दो नई टीमों को शामिल करने का विचार हो रहा है, उनमें अहमदाबाद, कानपुर, लखनऊ और पुणे के नाम शामिल हैं। हालांकि अहमदाबाद का नाम पक्का माना जा रहा है, जबकि कानपुर, लखनऊ और पुणे में से एक टीम और हो सकती है।

ये भी पढ़े: विनिवेश की रकम हासिल नहीं कर पाई सरकार तो क्या होंगे परिणाम

ये भी पढ़े: किसान आन्दोलन को लेकर बाबा रामदेव ने कही बड़ी बात

कहा ये भी जा रहा है कि अडानी ग्रुप और संजीव गोयंका की आरपीएसजी ग्रुप टीम खरीदने की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि आईपीएल की दो नई टीमों के मालिक कौन होंगे ये सवाल सभी के लिए काफी दिलचस्प है।

बता दें कि एजीएम बैठक से पहले बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा था इस समय आईपीएल में दस टीमें रखना 2021 के लिए संभव नहीं है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया और नीलामी लंबा समय लेगी और इतने कम समय में यह मुमकिन नहीं। उन्होंने कहा यह सही होगा कि मंजूरी ले ली जाए और 2022 में 94 मैचों का टूर्नामेंट हो।

वहीं 2028 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से कुछ स्पष्टीकरण के बाद बीसीसीआई क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल करने की इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की कवायद का समर्थन करेगा। बीसीसीआई सभी फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों (मेंस और विमेंस दोनों) को कोरोना महामारी के कारण घरेलू सत्र सीमित रहने की उचित भरपाई भी देगा।

ये भी पढ़े: पेट नहीं रहता साफ तो पीएं ये 3 चमत्कारी जूस

ये भी पढ़े: कोरोना को मात देने में मददगार हो सकता है ये जानवर, जागी उम्मीद

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com