जुबिली स्पेशल डेस्क
खेलों की दुनिया में इस साल काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दरअसल कोरोना की वजह से खेलों की दुनिया में सन्नाटा पसरा रहा है।
मार्च के बाद से खेल जगत में ब्रेक लग गया था लेकिन बाद में दोबारा खेलों को बहाल जरूर कर दिया गया लेकिन इस दौरान स्टेडियम में दर्शकों को आने की मनायी रही है।
फुटबॉल से लेकर टेनिस जरूर दोबारा शुरू हुए लेकिन दर्शकों का मैदान में टोटा रहा है। इतना ही नहीं आईपीएल में भी दर्शक नहीं रहे हैं जबकि भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 50 प्रतिशत दर्शक जरूर मैदान में मौजूद नजर आ रहे हैं।
अगर इस साल पर गौर करे तो खेलों के कई टूर्नामेंट नहीं हुए लेकिन इस साल खेल जगत में कई विवाद देखने को खूब मिले हैं। मेसी से लेकर जोकोविच इस साल कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं।
महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी जहां मैदान पर अपने खेल की वजह से सुर्खियों में रहते हैं लेकिन 2020 में अपने खेल के बजाये दूसरी चीजों की वजह से मेसी विवादों में आ गए थे।
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
इस वजह से वो लगातार खबरों में बने रहे हैं। लियोनेल मेसी और बार्सिलोना के बीच विवाद उस समय ज्यादा बढ़ गया था जब मेसी ने क्लब छोडऩे की बात कर दी थी लेकिन बाद में किसी तरह से इस मामले को सुलक्षा लिया गया था।
दुनिया के नम्बर एक टेनिस नोवाक जोकोविच टेनिस की दुनिया में बड़े नाम है लेकिन विवादों तब फंस गए जब कोरोना वायरस के बीच एक चैरिटी मैच का आयोजन कर डाला। दरअसल जोकोविच ने कोरोना के नियम तोड़े थे।
फुटबॉल में एक और विवाद देखने को मिला जब वीडियो एसिस्टेंट रेफरी को लेकर सवाल उठने लगा। कई फुटबॉल टीमों के मैनेजर और खिलाडिय़ों ने इस तकनीक से नाराज रहे और इसे हटाने के लिए अपनी आवाज बुलंद कर डाली।
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video
यह भी पढ़े : Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका
इस साल ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन भी खेल जगत में विवाद का हिस्सा बन गया था। दरअसल अमेरिका में एक अश्वेत नागरिक की मौत का मामला तूल पकड़ गया और आंदोलन तेज हो गया।
इसके बाद खिलाड़ियो ने मैच से पहले ब्लैक लाइव्स मैटर के तहत घुटनों पर बैठकर अश्वेत नागरिकों को अनोखे अंदाज में सम्मान दिया।
खेलों में इस साल रंगभेद की इंट्री देखने को मिली। दरअसल चैंपियंस लीग में रंगभेद को लेकर काफी विवाद पैदा हो गया था।