जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने सपा सांसद आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर यूपी सरकार को घेरा है और सपा सांसद आजम खान का समर्थन किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जिस प्रकार हाथरस कांड में भाजपा सरकार के झूठ की पोल खुली है उससे उप्र में झूठे मुक़दमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है। न्यायपालिका व लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आज़म ख़ान साहब के झूठे मुक़दमे भी हारेंगे और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ़ मिलेगा। #नहीं_चाहिए_भाजपा
गौरतलब है कि सपा सांसद आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम और पत्नी तंजीम फातिमा सीतापुर की जेल में बंद हैं, लेकिन आजम खान के विरुद्ध कार्यवाही की एक लंबी फेहरिस्त रामपुर प्रशासन ने तैयार कर रखी है। आजम खां इस वक्?त सीतापुर की जेल में बंद हैं। किसानों की जमीन जबरन हथियाने से लेकर किताब चोरी तक के कई मुकदमे उनके खिलाफ दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ कार्यक्रम का कुछ इस तरह से विरोध करेंगे किसान
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बजरंग दल की अदालत और सरकार की पुलिस
जिस प्रकार हाथरस कांड में भाजपा सरकार के झूठ की पोल खुली है उससे उप्र में झूठे मुक़दमों की कलई खुलनी शुरू हो गयी है। न्यायपालिका व लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए हमें पूरा भरोसा है कि आज़म ख़ान साहब के झूठे मुक़दमे भी हारेंगे और उन्हें बहुत जल्द इंसाफ़ मिलेगा।#नहीं_चाहिए_भाजपा pic.twitter.com/PCd1pnh962
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 21, 2020