जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। राज्य सरकार ने इंडो- नेपाल बार्डर सड़क निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये दिए हैं। सिद्धार्थनगर में मलगहिया हरवंशपुर मार्ग भाग का निर्माण कार्य (अटहवाघट से पकहरिवा वाया भूसौला हरवंशपुर करामनी रामनगर कहरवा धनबढ़वा) के भूमि अध्यप्ति कार्य के लिए यह पैसा दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग ने शासनादेश जारी कर दिया है। इसके मुताबिक कार्य की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष व मुख्य अभियंता (इंडो-नेपाल बार्डर) की होगी। शासनादेश में कहा गया है कि निर्माण कार्य केंद्र सरकार की मानक व शर्तों के अनुसार पूरा कराया जाएगा।
ये भी पढ़े: शमी का गिरा विकेट, ये खिलाड़ी कर सकता है डेब्यू
ये भी पढ़े: व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने बरसाईं गोलियां और हो गए फरार
पूर्वांचल विकास निधि से चार लेन सड़क निर्माण के लिए 1.16 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लोक निर्माण के शासनादेश के मुताबिक मिर्जापुर में एक और बलिया में तीन सड़कों का काम होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि काम की विशिष्टियां, मानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। काम समय से पूरा कराया जाएगा।
ये भी पढ़े: तो क्या यूपी में बनने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा मास्क
ये भी पढ़े: किसान क्यों बजवाना चाहते हैं फिर थाली