जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा अब अपने अंतिम चरण में है। वन डे और टी-20 के बाद भारतीय टीम का असली इम्तिहान अब शुरू हुआ है।
हालांकि पहले टेस्ट में जिस अंदाज टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर किया है वो शायद किसी ने नहीं सोचा था। महज तीन दिन में विराट कोहली की टीम का काम-तमाम हो गया है।
शुरुआती दो दिनों में एडिलेट टेस्ट भारत की पकड़ में था लेकिन तीसरे दिन कहानी एकाएक पलट गई। बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन ने खेल प्रेमियों को दुखी कर दिया है।
इस हार ने एक बार फिर साबित कर दिया है टीम इंडिया अब भी तेज पिचों पर असहज है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की अतिरिक्त उछाल वाली गेंदों के सामने भारतीय बल्लेबाजी की कमजोरी खुलकर एक बार फिर सामने आई है।
तेज और उछाल भरी गेंदों के सामने भारतीय पारी पटरी से उतर गई। आलम तो यह है कि भारत का कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका।भारत का टॉप ऑडर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। उनके खेल को देखकर लगा ही नहीं यह टीम किसी जमाने में ऑस्ट्रेलिया को जमींदोज किया था।
यह भी पढ़े : Ind vs Aus : मैच में हुआ दर्दनाक हादसा पर सिराज ने जीत लिया दिल,देखें-वीडियो
यह भी पढ़े : तो इस दिग्गज खिलाड़ी के वजह से खत्म हुआ पार्थिव का करियर
मयंक अग्रवाल (9), चेतेश्वर पुजारा (0) और अजिंक्य रहाणे (0) तीनों ने एक ही तरह से आउट हुए है। तीनों बल्लेबाजों को देखा जाये तो गेंद कोण लेकर आई जिसमें थोड़ा उछाल था और जो बल्ले को टर्च करती हुई विकेटकीपर टिम पेन के दस्तानों में चली गई।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली (4) के साथ कुछ इसी तरह से हुआ लेकिन उनका आउट करने का तरीके दूसरा था और बाहर जाती गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में गली में कैच आउट हो गए। 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ आउट हो चुके हैं।
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : कांटे के मुकाबले में इस टीम ने मारी बाजी
यह भी पढ़े : Ind Vs Aus : मैच में हुआ ऐसा कुछ कि अम्पायर का छूटा पसीना, देखें-Video
यह भी पढ़े : Aus Vs Ind 3rd T20I : 4 साल बाद Team India के पास फिर ये मौका
कप्तान कोहली समेत भारत के 6 खिलाड़ी 19 रनों पर ढेर हो गए जबकि 31 रन पर 9 खिलाड़ी पॉवेलियन लौटे। वही मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हो गए और भारत का कुल स्कोर सिर्फ 36 रन है।
एडिलेड में पिंक बॉल भारतीय बल्लेबाजों को रास नहीं आई। भारत का टेस्ट मैचों में सबसे कम स्कोर 42 रनों का है। 1974 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने इस तरह का स्कोर बनाया था।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड के नाम है। साल 1955 में हुए इस टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 26 रन बनाए थे।