जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले एक करोड़ के पार हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25 हजार, 152 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 347 लोगों की मौत हुई है। नए मामले सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 हजार 599 हो गई है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 3 लाख 8 हजार 751 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 45 हजार 136 हो गई है। अभी तक देश में 95 लाख 50 हजार 712 लोग रिकवर हो चुके हैं।
रिकवरी के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर हैं। भारत में कोरोना संक्रमण के मामले कम जरूर हुए हैं लेकिन संकट अभी भी बरकरार है।
आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11लाख, 71 हजार, 868 कोरोना सैंपल की जांच की गई है। इसके बाद देश में अब तक 16 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र में बीते दिन 3,994 नए मामले सामने आये। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,88,767 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 75 मरीजों की मौत हुई है। इसके बाद जान गंवाने वाले की संख्या बढ़कर 48,574 हो गई है।
इस दौरान 4,467 मरीजों स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़कर 17,78,722 हो गई है।वहीं अब तक राज्य में 60,352 मरीज उपचाराधीन हैं।
मध्यप्रदेश में 1181 नए मामले आए सामने
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1181 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,29,130 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,453 हो गई है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में तीन, भोपाल एवं जबलपुर में दो-दो और ग्वालियर, बालाघाट, धार एवं मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
गुजरात में कोरोना के 1,075 नए मामले
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,075 नए मामले सामने आये हैं। इसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,33,263 हो गई है। इसके साथ ही नौ लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में अभी तक महामारी से 4,220 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।वहीं 1,155 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।