Tuesday - 29 October 2024 - 2:46 AM

कब होगी रेल सेवाएं सामान्य, जानिए क्या बोला रेलवे बोर्ड

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। रेलवे ने कहा कि सामान्य ट्रेन सेवाएं बहाल होने के संबंध में कोई निश्चित तारीख बताना संभव नहीं है और पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक यात्रियों से होने वाली आय में 87 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के यादव ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में यात्रियों से रेलवे को प्राप्त राजस्व 4,600 करोड़ रुपये है और अनुमान है कि मार्च 2021 तक यह राशि बढ़कर 15,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। पिछले साल रेलवे को यात्रियों से 53,000 करोड़ रूपये की आमदनी हुयी थी।

ये भी पढ़े: हाथरस कांड पर योगी सरकार पर विपक्ष फिर हमलावर

ये भी पढ़े: योगी सरकार की इस योजना के चलते किन्नरों को मिली खुशी

रेलवे बोर्ड ने कहा कि यात्रियों से होने वाली आय में कमी की भरपाई माल ढुलाई से होने वाली आमदनी से हो जाएगी। माल ढुलाई से होने वाली आमदनी के पिछले साल के आंकड़ों को पार करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़े: योगी सरकार ने कैसे तोड़ दिया अपना ही रिकॉर्ड

ये भी पढ़े: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला, आस्ट्रेलिया पर 62 रनों की बढ़त

उन्होंने कहा कि दिसंबर तक राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने पिछले साल की माल ढुलाई का 97% पहले ही हासिल कर लिया है। बोर्ड के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण रेल सेवाओं के स्थगित होने से रेलवे को यात्रियों से होने वाली आय में भारी नुकसान हुआ है।

वी.के यादव ने कहा कि महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी राज्य सरकारों के साथ चर्चा कर रहे हैं और जब हमें अनुमति मिल जाएगी, हम सेवाएं फिर से शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि स्थिति अब भी सामान्य नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि अभी जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी औसतन 30- 40% सीटें ही भरी होती हैं। ये दर्शाता है कि महामारी का भय अब भी बना हुआ है।

वी.के यादव के अनुसार रेलवे अभी 1,089 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है, जबकि कोलकाता मेट्रो की 60% सेवाएं चालू हैं वहीं मुंबई में 88% उपनगरीय रेल सेवाएं चालू हैं जबकि चेन्नई में 50% उपनगरीय सेवाएं परिचालनरत हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और सामान्य ट्रेन सेवाओं को धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से पुन: शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़े: छात्रों का डेटाबेस बेचे जाने पर आईपीएस अफसर ने लिखा DGP को पत्र

ये भी पढ़े: ऐसी नजर आएगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन, जापानी दूतावास ने शेयर की तस्वीरें

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com