प्रमुख संवाददाता
लखनऊ. युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल महानिदेशालय द्वारा पुरानी जेल रोड मुख्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में आयोजित शास्त्रीय नृत्य कथक प्रतियोगिता में लखनऊ जोन की प्रतिभागी ईशा रतन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ईशा रतन अब जनवरी में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी.
कोविड-19 के सुरक्षा इंतजामों के बीच यहां कल त्रिदिवसीय युवा उत्सव प्रारम्भ हुआ था. यह उत्सव यहां 19 दिसम्बर तक चलेगा.
पद्मविभूषण पं.बिरजू महाराज की कथक कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त गुरु अर्जुन मिश्र व गुरु सुरभि सिंह की शिष्या ईशा ने दिल्ली, मुम्बई, गुवाहाटी, कुम्भ-2019, अल्मोड़ा महोत्सव सहित प्रदेश के अनेक शहरों में प्रदर्शन किए हैं तथा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की शास्त्रीय प्रतियोगिताओं में विजेता रही हैं.
ईशा अपनी जुड़वां बहन मीशा रतन के साथ युगल रूप में प्रदर्शन करती आ रही हैं. दोनों बहनों ने प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से निपुण उपाधि प्राप्त की है. राज्य स्तरीय युवा उत्सव की कथक प्रतियोगिता में वाराणसी की अपराजिता को दूसरा व उर्वशी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. आयोजन में महानिदेशालय के उच्चाधिकारियों सहित जिला युवा कल्याण अधिकारी मिथिलेश सिंह, अनेक प्रतिभागी व निर्णायकगण उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : छात्रों का डेटाबेस बेचे जाने पर आईपीएस अफसर ने लिखा DGP को पत्र
यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से दिखेगा राम मन्दिर
यह भी पढ़ें : सीबीआई चार्जशीट से हाथरस काण्ड में आया नया मोड़
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए