Saturday - 26 October 2024 - 7:59 PM

26 जनवरी को दिल्ली के राजपथ से दिखेगा राम मन्दिर

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल लोग इस बार अयोध्या में बन रहे भव्य राम मन्दिर की झलक देखकर मंत्रमुग्ध हो जायेंगे. राम मन्दिर के साथ ही लोगों को राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भगवान राम के जीवन पर आधारित सामाजिक सद्भाव की कथाएं भी देखने को मिलेंगी.

यह संभव होगा उत्तर प्रदेश की तरफ से परेड में शामिल होने वाली झांकी से. दरअसल उत्तर प्रदेश की तरफ से शामिल होने वाली झांकी राम मन्दिर के माडल पर आधारित होगी. उत्तर प्रदेश की यह झांकी लकड़ी और फाइबर से तैयार की जा रही है. इस झांकी में एक तरफ राम मन्दिर का माडल प्रदर्शित किया जायेगा तो दूसरी तरफ भगवान राम के जीवन से जुड़े कई प्रसंग भी देखने को मिलेंगे. इस झांकी में राम और शबरी की कहानी भी होगी और राम-केवट संवाद भी. इसके साथ ही अयोध्या का भव्य दीपोत्सव का नज़ारा भी झांकी के माध्यम से दिल्ली के लोग देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें : राम मन्दिर निर्माण की तैयारियां देखने अयोध्या पहुंचे सीएम योगी

यह भी पढ़ें : राम मन्दिर के घंटे की गूँज 10 किलोमीटर तक पहुंचेगी

यह भी पढ़ें : 18 दिनों में राम मन्दिर को मिले 60 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए

सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से राम मन्दिर निर्माण का रास्ता साफ़ होने के बाद अयोध्या की तरफ देश-दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. अयोध्या में बनने वाले भव्य मन्दिर की तस्वीर कैसी होगी. तैयार होने के बाद मन्दिर कैसा दिखेगा. यह जानने के लिए करोड़ों लोग लालायित हैं. गणतन्त्र दिवस परेड में जब राजपथ से झांकियां गुज़र रही होंगी तब उत्तर प्रदेश की झांकी हज़ारों लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करने का काम भी करेगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com