जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि न्याय जितना सरल होगा, उतना ही अच्छा होगा। योगी ने कहा कि न्यायपालिका की भूमिका की बात करें तो वादकारी का हित हमारे लिए सर्वोपरि है क्योंकि न्याय पाने वाले व्यक्ति समाज के अंतिम पायदान का व्यक्ति है।
केपी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 में प्रदेशभर से आए अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जो लोग धन के अभाव में न्याय पाने से वंचित रह जाते हैं, ऐसे लोगों के लिए विद्वान अधिवक्ता कार्ययोजना बनाएं और सरकार के समक्ष प्रस्तुत करें तो हमें खुशी होगी और हम इसे ठोस ढंग से लागू कर सकेंगे ,जिससे प्रत्येक व्यक्ति को न्याय मिल सके।
उत्तर प्रदेश अधिवक्ता समागम-2020 के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी… https://t.co/j9dFYorr8y
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 16, 2020
ये भी पढ़े: … सरकार इन वजहों से नहीं बुला रही संसद का शीतकालीन सत्र
ये भी पढ़े: अब आसान नहीं होगा बैंक अकाउंट खुलवाना, जानिए क्या हैं नए नियम
मुख्यमंत्री ने कहा कि रूल आफ ला हम सबकी प्राथमिकता है। जब व्यक्ति भौतिक रूप से अपनो से पीड़ित होता है तब वह अधिवक्ता के शरण में जाता है। अधिवक्ताओं की वेषभूषा विश्वास का प्रतीक है। विश्वयनीयता जबतक बनी रहेगी, न्यायपालिका पर आम जन का विश्वास बना रहेगा।
वादकारी के हित की रक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कई काम किए जाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याएं दूर कराने के लिए सरकार उनके साथ चर्चा के लिए तैयार है।
CM श्री @myogiadityanath जी ने जनपद प्रयागराज में उ.प्र. राज्य विधिज्ञ परिषद एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उ.प्र. अधिवक्ता समागम-2020 का शुभारंभ कर अधिवक्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। pic.twitter.com/XULSSiiUG2
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) December 16, 2020
ये भी पढ़े: हाई ब्लड प्रेशर के मरीज भूलकर भी न खाएं ये चीजें
ये भी पढ़े: इस दुल्हन में ऐसा क्या है कि इतने कुछ होने के बाद भी…