जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना महामारी के कारण इस बार शीतकालीन सत्र नहीं होगा। यह जानकारी केंद्र सरकार ने दी है।
संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सभी राजनीतिक दल शीत सत्र न करने के पक्ष में हैं। अब सीधे जनवरी में बजट सत्र होगा।
मंत्री जोशी के मुताबिक, उन्होंने सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा की, जिसके बाद इस बात पर आम सहमति बनी कि इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण शीत सत्र न बुलाया जाए।
जोशी ने यें बातें उस जवाबी पत्र में पुष्ट की हैं, जो उन्होंने congress के अधीर रंजन चौधरी को भेजा है। ऐसा लंबे समय बाद हुआ है जब संसद का सत्र नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी के निर्देश के बाद पंचायती राज विभाग में मची खलबली
यह भी पढ़ें : टीएमसी के बागी विधायक शुभेन्दु पर मेहरबान हुई केंद्र सरकार
यह भी पढ़ें : सिन्धु बार्डर पर सज गईं रेहड़ी दुकानें, बिकने लगे गर्म कपड़े
दरअसल इसी मामले को लेकर पिछले दिनों लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने संसदीय मंत्री को पत्र लिखा था, ताकि विवादित तीन किसान संबंधी कानूनों पर सदन में चर्चा हो सके। लेकिन सरकार ने शीत सत्र न बुलाने का फैसला किया है।
मालूम हो कि मोदी सरकार के इसी तीनों कानून के खिलाफ देशभर के किसान दिल्ली की सीमा पर जमे हुए हैं। किसान अड़े हैं कि सरकार इन्हें वापस ले ले।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में नई नहीं है राजनीतिक हिंसा
यह भी पढ़ें : और फिर इमरजेंसी के बाद बदल गई बंगाल की सियासत