Monday - 28 October 2024 - 7:19 PM

टीएमसी के बागी विधायक शुभेन्दु पर मेहरबान हुई केंद्र सरकार

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में भाजपा और सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने है। पूरा सियासी माहौल चुनावी हो गया है। दोनों दलों के बीच जुबानी जंग अब हिंसा पर आ गई है। फिलहाल बीजेपी टीएमसी की मुश्किलें बढ़ाने के लिए जोर लगाए हुए हैं।

टीएमसी और भाजपा की लड़ाई के बीच केंद्र सरकार ने बागी तेवर अपना चुके टीएमसी के वरिष्ठ नेता व विधायक शुभेंदु अधिकारी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी है।

शुभेन्दु अधिकारी पिछले कुछ समय से बगावती तेवर अपनाएं हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही है कि वह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में नई नहीं है राजनीतिक हिंसा 

यह भी पढ़ें :  और फिर इमरजेंसी के बाद बदल गई बंगाल की सियासत

शुभेंदु अधिकारी, ममता बनर्जी सरकार में मंत्री थे। इसी साल 27 नवंबर को उन्होंने परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा था कि मेरी पहचान यह है कि मैं पश्चिम बंगाल और भारत का बेटा हूं। मैं हमेशा पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए लडूंगा।

शुभेन्दु अधिकारी ने पार्टी नेतृत्व को एक संदेश भी भेजा था जिसमें उन्होंने कहा कि अब टीएमसी में रहकर काम करना संभव नहीं है।

अधिकारी को पश्चिम बंगाल का जनाधार वाले एक प्रभावशाली नेता माना जाता है। उनका इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

अब राजीव बनर्जी ने अपनाया बागी तेवर

ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में शुभेंदु अधिकारी के बाद अब प्रदेश  के वन मंत्री राजीव बनर्जी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि नेतृत्व से करीबी संबंध रखने वालों को महत्व दिया जाता है जबकि मेहनती कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है।

बनर्जी ने यह भी दावा किया कि राजनीति में आजकल कुछ ऐसे लोग हैं जो सत्ता का आनंद लेने के बारे में सोचते हैं, और लोगों की सेवा करना उनका लक्ष्य नहीं है।

शनिवार को प्रदेश के वन मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, एक राजनीतिक मंच का उपयोग कई लोगों की मदद के लिए किया जा सकता है, लेकिन कुछ लोग अपने व्यक्तिगत लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सिन्धु बार्डर पर सज गईं रेहड़ी दुकानें, बिकने लगे गर्म कपड़े

यह भी पढ़ें : अमेरिका : जो बाइडन की जीत पर लगी मुहर

यह भी पढ़ें :  रामलला को न लगे ठंड इसलिए हो रहे ये उपाय

अब बुलेट प्रूफ कार में चलेंगे कैलाश विजयवर्गीय

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की वीआईपी सुरक्षा में वृद्धि की गई और पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उन्हें बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को 64 वर्षीय भाजपा महासचिव के काफिले में बख्तरबंद वाहन को शामिल करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वह एसयूवी में ही यात्रा करें।

उन्होंने कहा कि ,’विजयवर्गीय की सुरक्षा में वृद्धि की गई और उनके काफिले में बुलेट प्रूफ वाहन शामिल किया गया है। यह बदलाव भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के दौरान उनके वाहन को निशाना बनाने के बाद सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है।Ó

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com