जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश भर में किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। किसान आंदोलन को अब 19 दिन हो गए है। सरकार अब तक इस मामले को सुलझा नहीं पाई है।
इतना ही नहीं कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने सोमवार को देशभर के जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया साथ में एक दिन की भूख हड़ताल भी की है।
उधर इस आंदोलन को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है और फिर से भूख हड़ताल करने की बात कही है। उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखा है।
पत्र के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं हुईं तो वह जन आंदोलन करेंग अन्ना हजारे ने कहा था कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार को लोकपाल आंदोलन के दौरान हिला दिया गया था। उन्होंने कहा था कि मैं इन किसानों के विरोध को भी उसी तर्ज पर देख रहा हूं।
किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के दिन मैंने रालेगण-सिद्धि में अपने गांव में एक दिन का उपवास किया था और किसानों की मांगों पर मेरा पूरा समर्थन है।