जुबिली स्पेशल डेस्क
बिग बॉस सीजन 14 में अब धीरे-धीरे अंतिम दौर में पहुंच रहा है लेकिन हर दिन इसमें कई ड्रामें देखने को मिल रहे हैं। साल 2006 में शुरू हुआ था बिग बॉस लेकिन अब पहले से ज्यादा रोचक हो गया है।
हालांकि बिग बॉस का 14 वां सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे ही लोग इसे और पसंद कर रहे हैं। सीजन के अंतिम दौर में एजाज खान, अभिनव शुक्ला के बाद अब रुबीना दिलैक और जैस्मिन भी अंतिम चार में पहुंच गई है लेकिन अब खबर है कि इसमें बड़ा बदलाव हो सकता है।
जानकारी मिल रही है कि बिग बॉस सीजन 14 को और ट्स्विट बनाने के लिए निक्की तंबोली की दोबारा एंट्री हो सकती है। इसके आलावा राहुल वैद्य और अली गोनी भी दोबारा एंट्री ले सकते हैं। अपकमिंग एपिसोड्स में उनका फिर ग्रैंड वेलकम हो सकता है।
ये भी पढ़े: हर खेल किसान की जमीन छीनने का छद्म षडय़ंत्र है !
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार खुलने से खिले व्यापारियों के चेहरे, योगी सरकार का जताया आभार
यह भी पढ़ें : कोरोना से डर गए 78 करोड़ तंबाकू खाने वाले लोग!
यह भी पढ़ें : वैक्सीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर कंपनी ने किया ये बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
अगर यह खबर सच है तो बिग बॉस में एक बार अहम मोड़ आ सकता है और अन्य प्रतिभागियों की मुश्किले बढ़ सकती है। इससे पहले निक्की तंबोली खिताब की तगड़ी दावेदार मानी जा रही थी लेकिन उनके अचानक से बाहर होने से फैंस काफी हैरान थे।
अब जब दोबारा एंट्री करने से मुकाबला और रोचक हो सकता है। सोशल मीडिया पर भी निक्की तंबोली राहुल वैद्य और अली गोनी भी दोबारा एंट्री को लेकर खबरे जोर पकड़ रही है।
बता दे कि उनकी तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनकी एंट्री से फैन्स की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। राखी सावंत भी बिग बॉस के घर में एंट्री कर चुकी हैं।
https://twitter.com/AeshaSaxena/status/1336965066759888896?s=20