Saturday - 26 October 2024 - 3:18 PM

किसान आंदोलन के पीछे कौन कर रहा है साजिश ?

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

मोदी सरकार और किसानों के बीच जंग और तेज हो गई है। केंद्र के प्रस्ताव को किसानों ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। किसानों ने नया कानून वापस लिए जाने तक आंदोलन को और तेज करने का ऐलान कर दिया है। किसान अब दिल्ली को घेरने की तैयारी कर रहे हैं। 12 दिसंबर को दिल्ली -जयपुर हाईवे पर चक्का जाम करेंगे। 14 दिसंबर को देशभर में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस पर भी अगर सरकार नहीं सुनी तो किसान, बीजेपी के मंत्रियों और नेताओं के घेराव करेंगे।

दूसरी ओर किसानों के प्रस्ताव खारिज करने के बाद मीटिंग का दौर जारी है। गृह मंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के बीच मामले को लेकर करीब ढाई घंटे की मीटिंग चली। बैठक में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद थे। मीटिंग में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा हुई।

india News : Kisan Andolan News: आंदोलन करते हुए 3 किसानों ने तोड़ा दम,  पिछले सप्ताह भी दो की गई थी जान - kisan andolan news: three farmers died  during protest | Navbharat Times

बता दें कि बीजेपी ने कृषि कानून में संशोधन को लेकर किसानों को प्रस्ताव भेजा था, जिसमें 5 मुख्य बातों में बदलाव की बात कही गई थी। सरकार ने MSP जारी रखने, APMC को मजबूत करने, प्राइवेट कंपनियों के रजिस्ट्रेशन की बात कही,  जिस पर किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसके बाद किसानों ने प्रस्ताव को खारिज कर दिया।

 ये भी पढ़ें: बीजेपी नेताओं पर हिंसा के लिए उकसाने का केस दर्ज

First Muslims Were Incited, Now Farmers': Union Minister Claims China, Pakistan  Behind Protests

इस बीच केंद्र सरकार में मंत्री राव साहब दानवे ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने किसान आंदोलन के पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ बता दिया है। महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित जालना के एक गांव में प्राथमिक आरोग्य केंद्र के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे दानवे ने भाषण के दौरान कहा कि दिल्ली के पास चल रहे किसान आंदोलन में पाकिस्तान और चीन का हाथ है।

उन्होंने कहा, ‘जो आंदोलन चल रहा है, वह किसानों का नहीं है। इसके पीछे चीन और पाकिस्तान का हाथ है। इस देश में मुसलमानों को पहले भड़काया गया। (उन्हें) क्या कहा गया? एनआरसी आ रहा है, सीएए आ रहा है और छह माह में मुसलमानों को इस देश को छोड़ना होगा। क्या एक भी मुस्लिम ने देश छोड़ा?”

किसान आंदोलन पर बिहार, ओडिशा, केरल के किसानों ने क्या कहा? - BBC News हिंदी

उन्होंने कहा, “वे प्रयास सफल नहीं हुए और अब किसानों को बताया जा रहा है कि उन्हें नुकसान सहना पड़ेगा। यह दूसरे देशों की साजिश है।” दानवे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के प्रधानमंत्री हैं और उनका कोई भी निर्णय किसानों के खिलाफ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ह योजनाएं दिखाती हैं कि वह किसानों के लिए पैसे खर्च करने के लिए तैयार है, पर बाकियों को ये अच्छा नहीं लग रहा।

किसानों के विरोध प्रदर्शन के पीछे विदेशी ताकतों के हाथ होने की बात पर शिवसेना नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री चुटकी लेते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता गंवाने के कारण भाजपा नेता अपने होश में नहीं हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि वे क्या बोल रहे हैं।

Farmers Movement: Now Farmers To Move To Delhi, Government Soft But Farmers  Take Hard Stance - किसान आंदोलन की अंतर्कथाः अब दिल्ली दाखिल की तैयारी,  सरकार नरम लेकिन किसान गरम - Amar

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान 14 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर जमे हैं। सरकार और किसानों के बीच अब तक पांच दौर की वार्ता हो चुकी है। सभी बातचीत बेनतीजा रही हैं। सरकार की ओर से कृषि कानून पर भेजा गया प्रस्ताव भी किसानों को पसंद नहीं आया। बता दें कि सरकार जहां कृषि कानूनों को वापस ना लेने पर अड़ी है तो किसान कृषि कानून को रद्द किए जाने की मांग पर अडिग हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com