जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर साफ़-साफ़ कहा है कि हमें हमारी सुन्दरी वापस लौटा दीजिये. मुख्यमंत्री ने लिखा है कि हम उसे लाने के लिए अपनी टीम ओडिशा भेज रहे हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश सरकार ने ओडिशा सरकार के अनुरोध पर सुन्दरी को ओडिशा भेजा था लेकिन उसके साथ ओडिशा में जो व्यवहार किया गया उसे लेकर शिवराज सरकार काफी चिंतित है. यह चिंता अब इतनी बढ़ गई है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर स्पष्ट रूप से कह दिया है कि आप सुन्दरी को वापस लौटा दीजिये.
सुन्दरी एक बाघिन का नाम है. ओडिशा सरकार के अनुरोध पर मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2018 में बाघ पुनर्वास योजना के तहत बाघ-बाघिन का जोड़ा भेजा था. सत्कोसिया टाइगर रिजर्व में सुन्दरी के साथ भेजे गए नर बाघ की मौत हो गई. इसके बाद बाघिन सुन्दरी को नुक्सान पहुंचाया गया. इसके बाद सुन्दरी को बाड़े में कैद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : सरकार से मिले यह प्रस्ताव जिन्हें किसानों ने नकारा, कहा आन्दोलन जारी रहेगा
यह भी पढ़ें : मजदूरों की मदद के लिए गले तक कर्ज़ में डूब गए सोनू सूद, घर भी रख दिया गिरवीं
यह भी पढ़ें : साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास तो मिला न्याय
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए
मध्य प्रदेश से ओडिशा के सत्कोसिया टाइगर रिजर्व में भेजे गए बाघ की मौत के बाद सुन्दरी को बाड़े में बंद किये जाने से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया. मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि सुन्दरी को वापस लाकर फिर से खुले में छोड़ा जाएगा. फिलहाल सुन्दरी को मध्य प्रदेश लाकर कान्हा टाइगर रिजर्व में रखा जाएगा. यहाँ पर उसे फिर से ट्रेनिंग दी जायेगी. उसके बाद उसे खुले में छोड़ दिया जाएगा.