जुबिली न्यूज डेस्क
कृषि कानून के विरोध को लेकर किसान आन्दोलन का आज 12 दिन है। इसके साथ ही किसानो ने आज भारत बंद कर रखा है। एक तरफ जहां बहुत से लोग भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। किसान आन्दोलन को लेकर इन दिनों चर्चा में रही बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर ‘भारत बंद’ का विरोध किया है।
कंगना ने एक वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि, ‘आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं।’
आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूँ तो तूफ़ानों कि कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज़ मरती है हर उम्मीद यहाँ, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी माँग लो, आजाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो, चलो आज यह क़िस्सा ही ख़त्म करते हैं 🙂 https://t.co/OXLfUWl1gb
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) December 8, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। उनके सपोटर्स उनका सपोर्ट कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग इस ट्वीट की भी आलोचना कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने एक ट्वीट किया था इस ट्वीट में कंगना ने प्रोटेस्ट में आई एक बुजुर्ग महिला को 100 रुपये दिहाड़ी के आंदोलनकारी कह दिया था। इसके बाद वो काफी विवादों में घिर गई थी।
ये भी पढ़े : अपने इस अंदाज से समुद्र में आग लगा रही बोल्ड दिशा पटानी, देखें वीडियो
ये भी पढ़े : सायरा ने क्यों कहा-दिलीप कुमार के लिए दुआ करें सभी
कंगना ने ट्वीट कर कहा था कि जिस दिन शाहीन बाग की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुमलोगों का मुंह काला हो जाएगा। इस ट्वीट पर काफी बवाल हुआ था। हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।
इस ट्वीट को लेकर पंजाबी कलाकारों ने कंगना पर जमकर निशाना साधा था। दिलजीत दोसांझ और हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की थी।