जुबिली स्पेशल डेस्क
जडेजा की तूफानी खेल के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से पराजित कर सीरीज में 1 -0 की अहम बढ़त बना डाली है।
मनुका ओवल मैदान पर खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबजी 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 161 रन का मामूली स्कोर बनाया।
https://twitter.com/cricketcomau/status/1334776212657356800?s=20
जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 150 रन ही बना सकी। इस तरह से भारत ने मुकाबला 11 रन से अपने नाम कर लिया है।
भारत की तरफ से टी. नटराजन और युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि दीपक चाहर ने 1 विकेट चटकाये।
भारत का टॉप ऑडर एक बार फिर फेल साबित हुआ लेकिन रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवरों में चौकों छक्कों की बारिश करते हुए भारत के स्कोर को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाने में मदद की।
रविंद्र जडेजा ने एक बार तूफानी बल्लेबाजी की और महज 23 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली।
टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 44 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मोइजेस हेनरिक्स ने सबसे ज्यादा 3 चटकाये जबकि मिशेल स्टार्क ने 2 वहीं एडम जाम्पा और मिशेल स्वेप्सन को 1-1 चटकाये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए फिंच ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 रन का योगदान दिया।
Henriques' spell gets better and better – he's got two wickets now!
Live #AUSvIND: https://t.co/OuCGDkVSMq pic.twitter.com/rIoLfLqQKD
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 4, 2020
कन्कशन सब्स्टीट्यूट युजवेंद्र चहल ने उन्हें हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया। चहल ने इसके बाद स्टीव स्मिथ को संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका दिया।
नटराजन ने ग्लेन मैक्सवेल को पावेलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें दम तोड़ती नजर आई। हालांकि मैथ्यू वेड (7) और मोइजेस हेनरिक्स (30) रन का योगदान दिया लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
#TeamIndia win the first T20I by 11 runs.
Scorecard – https://t.co/NqBIFiANv3 #AUSvIND pic.twitter.com/UGMTR3QaP6
— BCCI (@BCCI) December 4, 2020