Saturday - 2 November 2024 - 11:10 AM

किसान आंदोलन: मोदी सरकार पर हमलावर विपक्ष, प्रदर्शन में शामिल हुई भीम आर्मी

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार छठे दिन जारी है। दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर किसान संगठनों ने डेरा जमाया हुआ है और सरकार से गुहार लगा रहे हैं। प्रदर्शन के बीच आज दोपहर तीन बजे किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत होनी है।

सरकार की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसानों से बात करेंगे और किसानों को मनाने की कोशिश करेंगे, ये बातचीत दोपहर तीन बजे विज्ञान भवन में होगी। राजनाथ सिंह की छवि किसान नेता की रही है और हर संगठनों में उनके प्रति एक सम्मान है, ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने उनको ही मैदान में आगे किया है। राजनाथ के साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: तो अधीनस्थ आयोग इस तरह से करा सकता है पहली PET परीक्षा 

Farmers' protests: Union ministers Amit Shah, Rajnath Singh, Narendra Singh Tomar meet at BJP chief Nadda's residence - india news - Hindustan Times

दूसरी ओर इसम मामले में विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमलावर है। विपक्ष पर किसानो को भ्रमित करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आरोप पर पलटवार करते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून की आड़ में जमीन हड़पने की साजिश को अन्नदाता अच्छे से समझता है और किसान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार को उखाड़ फेकेंगा।

सपा सुप्रीमो ने मंगलवार को ट्वीट किया “ आय दोगुनी करने का जुमला देकर कृषि क़ानून की आड़ में किसानों की ज़मीन हड़पने का जो षडयंत्र है वो हम खेती-किसानी करनेवाले अच्छे से समझते है. हम अपने किसान भाइयों के साथ हमेशा की तरह संघर्षरत हैं, जिससे एमएसपी, मंडी व कृषि की सुरक्षा करनेवाली संरचना बची-बनी रहे। भाजपा अब ख़त्म।”

बता दें कि मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्ष पर नये कृषि कानून को लेकर किसानो को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुये कहा था कि दशकों तक किसानों के साथ लगातार छल करने वाले आशंकाओं के आधार पर भ्रम फैलाने की साजिश रच रहे है हालांकि उनकी सच्चाई देश के सामने आ रही है।

इस बीच भीम आर्मी भी किसान आंदोलन में शामिल हो गई है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर में प्रदर्शनकारी किसानों के साथ भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं और कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सैकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है। ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए।

तमिलनाडु में मक्कल निधि मय्यम पार्टी के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन ने कहा है कि केंद्र सरकार को किसानों की मांग सुननी चाहिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com