जुबिली न्यूज़ डेस्क
भोपाल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती आज हेलीकॉप्टर द्वारा अमरकंटक से टीकमगढ़ जाने के दौरान कटनी पहुंचीं। पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरने के बाद वे कुछ समय के लिए साइना इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर जवाब दिए।
उन्होंने दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन पर कहा कि सरकार ठीक कह रही है किसान तो देश का अन्नदाता है किसी को कष्ट ना दें और बिना कष्ट दिए सरकार उनकी बात सुनने को तैयार है तो कष्ट देने की जरूरत ही नहीं है।
ये भी पढ़े: कृषि कानून को लेकर NDA में भी रार, इस पार्टी ने नाता तोड़ने की दी धमकी
ये भी पढ़े: देव दीपावली पर PM मोदी ने किया दीपदान, 15 लाख दीपों से जगमग हुए 84 घाट
ये भी पढ़े: आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, हालत नाजुक
ये भी पढ़े: विवादों में आया सीरम इंस्टीट्यूट का कोरोना वैक्सीन ट्रायल
सरकार का आग्रह और निमंत्रण बिल्कुल ठीक है किसान की जो समस्या है उसके पॉइंट तय हैं। लेकिन व्यापकता बहुत है उसके लिए संवेदनशीलता और धैर्य से किसानों को अपनी बात करनी होगी। एक प्रकार का जो तरीका है उसमें बात ठीक से होती नहीं।
उमा भारती ने कहा कि किसान अपनी बात कह रहा है। लेकिन किसान को अपनी बात ऐसे कहनी है, कि कोई भी परेशान ना हो। किसान भी पहुंच जाएंगे तो मोदी और अमित शाह के समझ में बात आ जानी है। किसान एक रहें और शांति से अपनी बात करें और सरकार को भी मौका दें।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसान ही देश को चला रहा है और इसमें वह जितनी एकजुटता और तार्किकता के साथ बात करेंगे, सामंजस्य बनाएंगे, तो उनकी बात बन जाएगी। इस देश का तो मालिक ही किसान है। किसानों की बहुत छोटी मांगे होती हैं कर्जदार बहुत हो गया आत्महत्याएं बहुत हुई हैं।
ये भी पढ़े: अपने घर में मृत पाई गईं बाबा आम्टे की पोती डॉ. शीतल
ये भी पढ़े: ठंड के लिए हो जाइए तैयार क्योंकि फरवरी तक नहीं मिलेगी राहत