जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 94 लाख से अधिक पहुंच गये हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में 38 हजार 772 कोरोना के नए मामले सामने आये हैं जबकि 443 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 94 लाख 31 हजार 692 पहुंच गयी है।
जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार,देश में 4 लाख 46 हजार 952 एक्टिव केस हैं। बीते दिन 45 हजार 152 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद ये संख्या बढ़कर 88 लाख 47 हजार 600 पहुंच गयी है। वहीं, कोरोना की चपेट में आकर अब तक 1 लाख 37 हजार 139 लोग दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 22 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में संक्रमण से मौत की दर, राष्ट्रीय औसत दर 1.46 प्रतिशत से कम है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, देश में 29 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 14 करोड़ 03 लाख 79 हजार 976 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 8 लाख 76 हजार 173 लोगों के सैंपल कल टेस्ट किए गए।
पिछले एक हफ्ते के आकड़ों पर नजर डाली जाए तो देश में एक बार फिर से कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार तेज हो गई है। अब हर दिन 40 से 45 हजार नए मरीज मिल रहे हैं। पहले जहां, हर दिन 50 हजार लोग ठीक हो रहे थे तो वहीं अब 30 से 35 हजार लोग ही स्वस्थ हो रहे हैं। नए मरीजों के मिलने की रफ़्तार अगर यही बनी रही तो 10 दिसंबर तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ पार हो जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,906 नये मामले सामने आये। जबकि 68 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दिल्ली में अब तक 9,066 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक संक्रमण के 5,66,648 केस हो गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि यह लगातार दूसरा दिन है, जब संक्रमण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है। इनमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में बीते दिन 5544 नए मामले मिले, जबकि 85 की मौत हो गई। अब तक 18 लाख 20 हजार 59 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 90 हजार 997 मरीजों का इलाज चल रहा है।वहीं 4362 लोग रिकवर हुए इसके बाद 16 लाख 80 हजार 926 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 47 हजार 71 हो गई है।
ये भी पढ़े : जंतर मंतर पर प्रदर्शन को लेकर अड़े किसान, दी ये चेतावनी
ये भी पढ़े : पहली बार काशी की देव दीपावली में शामिल होंगे पीएम मोदी
उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 2,036 नए मामले सामने आए हैं जिसे मिलाकर प्रदेश में अब कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,41,935 हो गई है। अब तक 5,09,556 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
भारत दूसरे नंबर पर
भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। सबसे ज्यादा मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है। साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या में भारत सातवां देश है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस अमेरिका, फ्रांस, इटली, बेल्जियम, ब्राजील और रूस में है।
दुनिया में इतने मामले
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के अनुसार, दुनिया में अबतक छह करोड़ 30 लाख 53 हजार मामले सामने आ चुके हैं। अबतक 14 लाख 64 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार करोड़ 35 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। एक करोड़ 80 लाख 56 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।