जुबिली न्यूज़ डेस्क
इंदौर। अभिनेत्री विद्या बालन को डिनर ऑफर देकर चर्चा में आए मध्य प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह ने चुप्पी तोड़ते हुए सारे आरोपों को निराधार बताया। खुद पर लगे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा कि, डिनर की पेशकश शूटिंग टीम की तरफ से की गई थी, जिस पर मैंने कहा था कि यह संभव नहीं हो पाएगा। शूटिंग केंसिल नहीं हुई शासन प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से शूटिंग निरन्तर चलती रही है।
वन मंत्री शाह ने कहा मैं पूछना चाहता हूं शूटिंग कब केंसिल हुई, बालाघाट में शूंटिग करने वाली टीम ने प्रशासन से अनुमति ली थी, इसके बाद उन्होंने मेरे साथ डिनर का अनुरोध किया था। मैंने कहा कि अभी संभव नहीं है। मैं महाराष्ट्र जाने पर उनसे मिलूंगा। डिनर का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया था। ना कि शूटिंग कैंसिल की गई थी।
ये भी पढ़े:1 दिसंबर से होने जा रहे हैं ये बदलाव, क्या होगा आप पर असर
ये भी पढ़े: जलपरी बनी सोनाक्षी सिन्हा, देखें वीडियो
वन मंत्री ने आगे कहा कि अक्टूबर से शूटिंग चल रही थी, मैं नही गया, उन्होंने कहा था आप जब महाराष्ट्र जाए तो बालाघाट होते हुए जाए हमारी यूनिट के साथ डिनर करिए। जब मैं एक महीने बाद बालाघाट गया तो वहां से महाराष्ट्र गया तो किसी कारण से डिनर केंसिल हो गया।
ये भी पढ़े:EPFO ने कोरोना काल में पेंशनधारकों को दी ये राहत
ये भी पढ़े:अखिलेश बोले-अगर किसान आतंकवादी हैं तो भाजपाई उनका उगाया न खाएं
ये कारण तो उनसे पूछा जाना चाहिए जिन्होंने अनुमति ली। शूटिंग केंसिल नहीं हुई शासन प्रशासन और वन विभाग के सहयोग से शूटिंग निरन्तर चलती रही।
आपको बता दें कि विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग बालाघाट में चल रही थी। इसके लिए 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक की मंजूरी ली गई थी। इसी बीच वनमंत्री ने विद्या बालन से मुलाकात के बाद डिनर की इच्छा जताई। चूंकि विद्या बालन महाराष्ट्र के गोंदिया में रुकी हुई थीं, लिहाजा उन्होंने डिनर के लिए मना कर दिया।
बताया जा रहा है कि न सुनने के बाद वनमंत्री भड़के उठे दूसरे दिन जब फिल्म से जुड़े लोग रोज की तरह वहां पहुंचे तो साउथ DFO जीके बरकड़े ने प्रोडक्शन यूनिट की गाड़ियां रोक दी थी। अचानक वन विभाग के इस रुख की जानकारी बड़े अफसरों तक पहुंची तो तुरंत DFO को निर्देश दिया गया। तब शूटिंग शुरू हो सकी।
ये भी पढ़े:उत्तर प्रदेश के इस जिले में दर्ज हुआ ‘लव जिहाद’ का पहला मामला
ये भी पढ़े:‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने क्यों व्यक्त किया कनाडा सरकार का आभार