Tuesday - 29 October 2024 - 10:53 AM

Corona Update : कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 93 लाख 51 हजार 109

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 41हजार, 322 नए मामले सामने आये हैं, जबकि 485 मरीजों की मौत हुई है। इन आंकड़ो के सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 93 लाख 51 हजार 109 हो गई है।

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी भी 4 लाख 54 हजार 940 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 36 हजार 200 हो गई है। देश में अब तक 87 लाख, 59 हजार, 969 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

आईसीएमआर के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 11 लाख, 57 हजार, 605 कोरोना जांच की गई है। अब तक देश में 13 करोड़ 82 लाख 20 हजार 354 लोगों के कोरोना सैंपलों की जांच की जा चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले परेशानी का सबब बन चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5,482 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण की वजह से 98 लोगों की मौत हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद अब एक्टिव केस 38,181 हो गए है। अब दिल्ली में कुल कोरोना मामलों की संख्या 5,56,744 हो गई है। बीते दिन कुल 64,455 टेस्‍ट किए गए हैं तथा एक्टिव मामलों की गिनती 38 हजार के पार हो गई है।

ये भी पढ़े : 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहले चुनाव का मतदान शुरू

ये भी पढ़े : किसानों की ये वो तैयारी है जो सरकार को भी ला देगी टेंशन में

महाराष्ट्र के पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,185 नए मामले सामने आए। इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,08,550 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में संक्रमण से 85 और लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 46,898 पर पहुंच गया है। दूसरी ओर बीते दिन 4,089 लोगों को अस्पताल को छुट्टी दे दी गई है। इन्हें मिलाकर, संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 16,72,627 हो गई है।

ये भी पढ़े : बुराड़ी या सिंधु बॉर्डर, क्‍या होगा किसानों अगला कदम

ये भी पढ़े : कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लेंगे पीएम मोदी

हरियाणा में बीते दिन संक्रमण के 2,135 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,28,746 हो गई। वहीं 29 लोगों की मौत होने के बाद ये संख्या बढ़कर 2,345 हो गई।

जारी हुए आकड़ों के अनुसार मरने वालों में फरीदाबाद में पांच, गुरुग्राम और रोहतक जिले में चार-चार और हिसार तथा फतेहाबाद जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। वहीं गुरुग्राम में 698, फरीदाबाद में 468, हिसार में 157 और रोहतक में 104 नए मामले सामने आए हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com