Monday - 28 October 2024 - 3:32 PM

IND VS AUS: पहले वनडे में ये होगी विराट कोहली की Playing 11

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। सिडनी में खेले जाना वाला पहला मैच टीम इंडिया के लिए बेहद स्पेशल है क्योंकि कोरोना वायरस के बाद टीम इंडिया इंटरनेशनल क्रिकेट में इसी मुकाबले से वापसी करेगी।

ऐसे में भारतीय टीम के फैंस चाहें कि विराट कोहली की टीम जीत के साथ आगाज करे। ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में हराने के लिए विराट कोहली बेहद ही मजबूत टीम उतार सकते हैं।

ये भी पढ़े: ऑडियो वायरल होने के बाद बंगले से बेदखल किये गए लालू यादव

ये भी पढ़े: ऐसा है सरकारी अस्पतालों का हाल जहां शव तक पहुंचते है कुत्ते…

सिडनी वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट 5 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ उतर सकता है। ओपनिंग की जिम्मेदारी शिखर धवन और मयंक अग्रवाल को मिलना तय नजर आ रहा है। विराट कोहली तीसरे नंबर पर उतरेंगे। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुके हैं। पांचवें नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। केएल राहुल ही विकेट कीपिंग की भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में दो ऑलराउंडर्स के साथ उतरेगी। हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय माना जा रहा है। जडेजा आईपीएल 2020 के पहले से ही अच्छी फॉर्म में हैं। हालांकि सवाल ये है कि हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने के लिए फिट हैं या नहीं? इसका जवाब मैच के कुछ देर पहले ही मिल पाएगा।

प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। जिसमें जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी की जगह पक्की है। ऑस्ट्रेलिया की पिच को देखते हुए भारतीय टीम नवदीप सैनी को मौका दे सकती है।

ये भी पढ़े: नेपाल के किस ऐलान के लिए पूरी दुनिया को है बेसब्री से इंतजार

ये भी पढ़े: सर्वे में खुलासा: एशिया में कितने घूसखोर हैं भारतीय, देखिये भ्रष्‍टाचार के ये आंकड़े

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com