जुबिली न्यूज़ डेस्क
पिछले लोकसभा सत्र में केंद्र सरकार ने किसानो से जुड़े कृषि कानून को पारित किया था। इस कृषि कानून को लेकर एक बार फिर पूरे देश में विरोध की आवाज उठने लगी है। इसको लेकर दिल्ली में किसान संगठन दो दिन यानी 26 और 27 नवम्बर को बड़ा आन्दोलन करने जा रहे हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा तैनात है। साथ ही ड्रोन के जरिए नजर रखी जा रही है।
इस आंदोलन में किसान देश के कोने कोने से लोग दिल्ली पहुंच रहे हैं। हरियाणा में भी कई जगह पुलिस ने मुस्तैदी बढ़ा दी गयी है और किसानों को रोकने का इंतजाम किया है। किसान आन्दोलन के अलावा बंगाल सहित अन्य हिस्सों में आज ट्रेड यूनियन की ओर से भी प्रदर्शन किया जा रहा है।
किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर जवानों को तैनात किया गया है। इस मामले में सब इंस्पेक्टर पृथ्वीराज मीणा ने बताया कि ‘सीआरपीएफ की 3 टीमें, 2-3 पुलिस स्टेशनों से पुलिस बल और होमगार्ड जवान यहां तैनात हैं। जबकि वरिष्ठ अधिकारी चक्कर लगा रहे हैं।
Security deployed at Delhi-Faridabad border in view of farmers’ ‘Delhi Chalo’ protest march.
Sub Inspector Prithviraj Meena says, “3 teams of CRPF, Police force from 2-3 Police stations and Home Guard jawans are here. Senior officers are making rounds. Vehicles being checked. pic.twitter.com/0QvABUQujQ
— ANI (@ANI) November 26, 2020
वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि कार या अन्य सवारी वाहनों के जरिये प्रदर्शनकारी किसान छोटी संख्या में दिल्ली में इकट्ठा हो सकते हैं।
उधर पश्चिम बंगाल में लेफ्ट यूनियनों ने किसानों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही नए लेबर लॉ का भी विरोध जताया है। कोलकाता, नॉर्थ 24 परगना में लेफ्ट ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया और जमकर नारेबाजी की। बंगाल में हो रहा ये प्रदर्शन केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए लेबर लॉ के विरोध के साथ ही किसानों के पक्ष में भी है।
West Bengal: The members of Left trade union block railway track at Belgharia station in North 24 Parganas (Pics 1&2) and hold a demonstration in Kolkata (Pics 3&4), during a nationwide strike against Centre’s new labour and farm laws pic.twitter.com/CTNcyRZixn
— ANI (@ANI) November 26, 2020
दिल्ली में हाई अलर्ट
किसान आन्दोलन को लेकर पंजाब के करीब 30 किसान संगठनों ने दिल्ली में महाधरने की बात आज कही है। हरियाणा, पंजाब बॉर्डर से किसानो ने बुधवार को ही दिल्ली के लिए कूच किया था। किसानों का कहना है कि वो केंद्र द्वारा लाए गए कानूनों के खिलाफ हैं, हम एक महीने के राशन के साथ आए हैं।
Haryana: Security deployment near Karna Lake in Karnal, in view of farmers’ ‘Delhi Chalo’ protest march pic.twitter.com/HR7MgWQgiJ
— ANI (@ANI) November 26, 2020
किसानों ने अपने प्रदर्शन में नारा दिया है, ‘घेरा डालो, डेरा डालो’। देश के अन्य हिस्सों में भी किसानों को समर्थन मिल रहा है। गुरुवार को बंगाल में करीब 21 किसान संगठन प्रदर्शन करेंगे और किसानों की मांगों का समर्थन करेंगे।
ये भी पढ़े : हड़ताल रोकने के लिए योगी सरकार ने लिया ये फैसला
ये भी पढ़े : वनवासियों की आय बढ़ाने के लिए ये कदम उठाएगी शिवराज सरकार
दिल्ली मेट्रो पर भी असर
किसानों के प्रदर्शन के कारण बड़ी संख्या में लोगों के जुटने का अनुमान है। ऐसे में कोरोना का खतरा भी है। इसी वजह से दिल्ली मेट्रो ने अपनी सर्विस में कुछ बदलाव कर दिया है। आज दोपहर दो बजे तक दिल्ली से गुरुग्राम, नोएडा की सर्विस नहीं चलेगी। इसके अलावा भी कुछ रूट पर मेट्रो बंद है, जिसकी जानकारी दी गई है।