जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे होते रहते हैं। इन सड़क हादसों की वजह से रोजाना किसी न किसी की मौत हो जाती है। इन सड़क हादसों के पीछे सबसे बड़ी वजह सामने आती है चालक की लापरवाही। इन लापरवाहियों की वजह से यातायात पुलिस ने कई नियम बनाए और सख्ती से पेश आने की कोशिशों के साथ जागरूकता के कई माध्यमों से नियम को न मानने वाले चालको को जागरूक किया।
इस उपलक्ष्य में आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘यातायात माह’ के 24वे दिन सड़क पर ट्रांसजेंडर उतरे। ट्रांसजेंडर समाज के लोगों ने सड़को पर आकर यातायात जागरूकता के प्रति एक एहम भूमिका निभाई है।
परिवहन विभाग ने तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाने वाली टीम ‘एक्सपो इंडिया कनेक्ट’ के माध्यम से ट्रांसजेंडर की टीम ने एक मिनट का स्ट्रीट प्ले तैयार किया. इसका प्रदर्शन उन्होंने सड़क पर आकर लोगो को जागरूक करने के लिए किया।
स्ट्रीट प्ले के जरिये वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, वाहन चलाते हुए फ़ोन पर वार्ता ना करने, अपने वाहन की गति का ध्यान रखने व अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनकर वाहन चलाने की हिदायत देने का प्रयास किया।
यह स्ट्रीट प्ले लखनऊ के बांग्ला बाजार, अवध चौराहा, आलमबाग बस अड्डा, हज़रतगंज, पॉलीटेक्निक, लोहिया चौराहा और 1090 चौराहे पर किया गया। इस कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर की टीम ने सड़क सुरक्षा और कोविड-19 से बचाव के संदेश भी दिए।
कार्यक्रम में यातायात के कई अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं दूसरी तरफ सड़क पर चल रहे राहगीरों ने भी ट्रांसजेंडर के स्ट्रीट प्ले की खूब सरहाना की और साथ में सेल्फी भी ली गयी।